करेरा। करेरा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी की तीन छात्राओं का चयन CSIR NAL ऐरो फेस्ट 2024 के लिए हुआ है। जिनमें प्रीति श्रीवास्तव, सौम्या सोनी, रितिका तिवारी शामिल है। बता दें कि इस वर्ष CSIR NAL ऐरो फेस्ट में पूरे भारत से केवल बीस टीमों का
चयन किया गया था। जिसमें मप्र से एक मात्र करेरा के विद्यालय को शामिल किया गया था। करेरा का नाम रोशन करने वाली तीनों छात्राओं को बहुत बहुत बधाई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें