(सुनिए क्या बोले जैन दंपत्ति)
इसलिए हमें बड़े साहब का ऑर्डर है कि कोई भी चैन पहनकर अंदर नहीं जाएगा आप इसे उतारकर रख लो। जैसे ही जैन दंपत्ति उनकी बातों में आए और चेनें उतारी उसी वक्त लुटेरों ने उनसे चेन छीन ली और बाइक की तरफ भागे। बकौल जैन उन्होंने लुटेरों को रोकना चाहा तो वे उनका हाथ झटककर धक्का देकर बाइक से फरार हो गए। उस घटना को लेकर जैन समाज में आक्रोश है और दिन दहाड़े लूट से सनसनी फैल गई है। बता दें कि पीड़ित जैन का परिवार शिवपुरी का प्रतिष्ठित परिवार है और उनके सभी भाई, पिता जिले में ख्यातनाम हैं।
इधर पुलिस कोतवाली टी आई रोहित दुबे ने बदमाशों को जल्द पकड़ने की बात कही। एक लूटेरे का फोटो हाथ आने की बात भी सामने आई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें