देश के सभी ज्योतिर्लिंगों में हो रही कथा
संत इंद्रेश जी के काशी बनारस के भक्त अवधेश कुमार पाठक और साथी मिलकर उनकी कथा करवा रहे हैं। जिन्होंने ये निर्णय लिया है कि देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग में इनकी कथा करवाएंगे। पहली कथा सोमनाथ में हुई, अब दूसरी रामेश्वरम और तीसरी काशी विश्वनाथ में होगी, फिर ये सिलसिला चलता रहेगा। बता दें कि रामेश्वरम आए राधा माधव कल्याण सेवा समिति भोपाल के सदस्य उनकी कथा श्रवण करने पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें