
#धमाका न्यूज: अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 डंपर, 1 जे.सी.बी., 1 ट्रेक्टर ट्राली जब्त
शिवपुरी। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 डंपर, 1 जे.सी.बी., 1 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर ली है। आज दिनांक 13.12.2024 को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार एवं उमेश चन्द्र कौरव एस.डी.एम. शिवपुरी एवं सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार तहसील शिवपुरी द्वारा अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम रातौर तहसील व जिला शिवपुरी के शासकीय सर्वे क्रमांक 1140 रकवा 1.17 हे. शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन करते हुये, 01 जे.सी.बी., 02 डंपर, 01 ट्रेक्टर ट्राली जे.सी.बी. से खुदाई कर भरते हुये मौके पर पकडे गये। मौके पर जे.सी.बी. द्वारा 100*80 का गड्डा गहराई लगभग 10 फीट (2250 घन मीटर) मिट्टी खोदी पाई गई। मौके पर 02 डंपर क्रमांक MP 07 GA 3220, MP 33 H 1992, 01 ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर, 01 जे.सी.बी. को जब्त किया गया। उक्त अवैध उत्खनन अखिलेश शर्मा ग्राम कुंडा जांगीर द्वारा करवाया जा रहा था तथा उक्त जब्त वाहनों का मालिक भी अखिलेश शर्मा है। जब्त वाहनों को थाना यातायात शिवपुरी की अभिरक्षा में रखवाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण खनिज विभाग द्वारा बनाकर कलेक्टर को प्रस्तुत किया जावेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें