भोपाल। देश के प्रसिद्ध तीर्थ रामेश्वरम् तमिलनाडु में 24 से 30 दिसम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिव भक्त चंद्रगुप्त एवं सुनील सक्सेना ने बताया कि
श्री शिव महापुराण का आयोजन होटल आलयम रामेश्वरम् में होने जा रहा है। कथाव्यास परम पूज्य संत श्री संतोष चतुर्वेदी जी माँ विंधेश्वरी धाम (कोठा) के श्री मुख से शिवपुराण का अमृतपान कराया जाएगा। इस विशाल धर्म आयोजन में शामिल होने के लिए श्री राधा माधव सेवा समिति भोपाल का एक दल 22 दिसंबर को रामेश्वरम के लिए रवाना होगा। रामेश्वरम में प्रतिदिन के कार्यक्रम इस प्रकार होंगे।
प्रतिदिन कथा समय 10:00 से 1:00 बजे तक होगी।
1. दिनांक 24.12.2024 मंगलवार श्री शिवपुराण माहात्म्य रामेश्वर महिमा में सभी पीला वस्त्र धारण कर शामिल होंगे। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से प्रारम्भ होगी। कथा का समय 4:00 से 6:00 बजे तक रहेगा।
2. दिनांक 25.12.2024 बुधवार शिवलिंग की महिमा सृष्टि एवं कैलाश पर्वत का वर्णन होगा।
3. दिनांक 26.12.2024 गुरूवार सती चरित्र, शिव विवाह में सभी भक्त विवाह अनुसार वस्त्रों में सज-धज कर शामिल होंगे।
4. दिनांक 27.12.2024 शुक्रवार श्री गणेश, कार्तिकेय जन्म एवं विवाह, बाणासुर की शिव आराधना।
5. दिनांक 28.12.2024 शनिवार भगवान शिव के अवतार चरित्र, द्वादश ज्योर्तिलिंग महत्व, शिवरात्रि व्रत माहात्म्य।
6. दिनांक 29.12.2024 रविवार पंचाक्षरमंत्र, शिवमानस पूजा, महामृत्युंज्य मंत्र एवं दान की महिमा।
7 दिनांक 30.12.2024 सोमवार श्री कृष्ण की शिव आराधना, उपमन्यु चरित्र, गुरू वंदना, शिवतत्व की व्याख्या के साथ समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें