भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज शिवपुरी के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा सेवानिवृत फॉरेस्ट ऑफिसर के सानिध्य में परशुराम मंदिर भृगु भवन फिजिकल रोड़ शिवपुरी पर दिनाँक 29 दिसम्बर 2024 रविवार को परशुराम चालीसा एवं हनुमान चालीसा के साथ 325 किलो खिचड़ी प्रसाद का वितरण भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज बन्धुओं के सहयोग से किया गया, साथ ही भृगुवंशम समाज सेवा पब्लिक ट्रस्ट जिला शिवपुरी रजिस्ट्रेशन क्रमांक 01/2024 शिवपुरी की बिधिवत घोषणा की गई, और जिन्होंने ट्रस्ट को बनबाने में मुख्य भूमिका रही एवं समाज की पूर्ण सहायता की और समाज के विधि सलाहकार आदरणीय अनिल व्याग्र जी एवं हमारे समाज के वरिष्ठ सहयोगी एवं एस.डी.एम.साहव के रीडर भाई अनिल भार्गव जी का का शाल श्रीफल से भृगुवंशम समाज के संरक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा जी द्वारा सभी के सहयोग किया। इस अवसर पर भृगुवंशम समाज के सभी समाज बन्धु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें