शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) में विगत दिवस शिवपुरी जिले के डीएसपी श्री अवनीत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय में हुई वार्षिक गतिविधियों के पुरस्कार वितरण काकार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना कार्यक्रम से हुई ,गणेश वंदना के उपरांत विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर द्वारा मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे विद्यालय में चार हाउस सेवा, संस्कार, संवेदना और समृद्धि है। सभी हाउस के बच्चों को मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं संस्कारवान बनाने हेतु विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिमाह आयोजित किए जाते हैं जिसमें सभी हाउस के विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा कार्यक्रमों को रोचक बनाने हेतु विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है और यही कारण है कि हमारा विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी अव्वल रहता है तथा जिले में ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर से पधारी विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा *शिल्पी माथुर* जो की स्वयं एक थिएटर आर्टिस्ट भी है, ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शिल्पी माथुर जी ने सुबह से ही बच्चों की कक्षाओं में जाकर उनको विभिन्न प्रकार की कविताएं एवं कहानियां सुनाकर बच्चों का मन मोह लिया एवं कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह इस विद्यालय की ही देन है। उन्होंने विद्यालय में पढ़ते समय के कुछ संस्मरण भी सुनाएं एवं उस समय की यादें ताजा की।
इसके उपरांत वर्ष भर की Art& Craft गतिविधियां जो कि श्रीमती नेहा वशिष्ठ के द्वारा संपन्न कराई जाती हैं ,जैसे -कला, पेंटिंग, रंगोली , मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी मुख्य अतिथियों के द्वारा किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के खेल जैसे खो -खो ,वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज ,क्रिकेट एवं कैरम जैसी विभिन्न खेल गतिविधियां जो कि खेल शिक्षक शाहरुख खान एवं अनिल चौहान के नेतृत्व में कराए गए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 18वीं बटालियन के एसपी की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता सिंह, बदरवास सीएमओ एवं विद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री सौरभ गौड़ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
Inner wheel क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ एवं दीप्ति त्रिवेदी ने भी ढिमसा नृत्य एवं स्काउट गाइड द्वारा गाए लोकगीत और bonfire गीत की सराहना की.
बदरवास सीएमओ सौरभ गौड़ ने विद्यालय के कुछ संस्मरण सभी को सुनाएं तथा छिब्बर स्कूल को सफलता के शिखर पर ले जाने के लिए उन्होंने विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर की भी प्रशंसा की ।
1983-84 के chhibber स्कूल ग्रुप ' यारियां ' से श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी, यशवंत जैन एवं आशीष श्रीवास्तव ने विद्यालय के संचालक एवं स्टाफ को उनके नाम सहित पेन भेंट किए.
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सी एम अवस्थी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें