
#धमाका डिफरेंट खबर: जनता का जीता दिल तो खाकी वर्दी वाले को जनता दे रही जन्मदिन की बधाई, लिख रहे लोग, "सहज, सरल और सज्जनता के पर्याय करैरा के नगर निरीक्षक श्री विनोद छावई जी को जन्मदिन की बधाई"
Krera करैरा। दोस्तों पुलिस की वर्दी को लेकर अक्सर समाज में निगेटिव बातें ही सुनने, देखने को मिलती हैं लेकिन कभी कभी जब कोई वर्दी वाला अच्छा काम करते हुए जनता का हीरो बनता है और जनता भी जब उनके प्रति पॉजिटिव सोच रखने लगती है तो दिल करता है उन वर्दी वाले के लिए कुछ अच्छा लिखा जाए। आज कुछ ऐसा ही हुआ जब सोशल प्लेटफार्म पर करैरा के नगर निरीक्षक श्री विनोद छावई छाए दिखाई दिए। एसपी अमन सिंह की टीम के विनोद जी इन दिनों अग्नि परीक्षा से गुजर रहे हैं यानी उनके कार्य स्थल करैरा में बागेश्वर के संत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी कथा श्रवण करा रहे हैं। लाखों भक्त हर दिन करैरा की भूमि पर आ रहे हैं इसलिए वे रात दिन व्यवस्था बनाने जुटे हैं। इसी बीच जब आज करैरा के नगर निरीक्षक श्री विनोद छावई का जन्मदिन आया तो लोगों ने उनके व्यस्त समय में से समय निकलवाकर उन्हें बधाई दी। कवि सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि आज सहज, सरल और सज्जनता के पर्याय करैरा के नगर निरीक्षक श्री विनोद छावई जी का जन्मदिन है, इस अवसर पर करैरा के समस्त साहित्यकारों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी। इधर शिक्षक रवि तिवारी जो लगभग सभी अपनों का ख्याल रखते हैं और सोशल प्लेटफार्म पर लोगों को बधाई देना ओर दिलवाना नहीं भूलते उन्होंने भी आज विनोद जी के साथ अपना फोटो लगाकर फेसबुक के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। धमाका टीम के एडिटर चीफ विपिन शुक्ला और पूरी टीम की ओर से भी विनोद जी को जन्मदिन की बधाई ओर शुभकामनाएं की उनके इलाके में आयोजित विशाल कथा यज्ञ शांति और सफलता से पूर्ण हो।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें