
#धमाका अलर्ट: तीन दिन से फिजिकल रोड के "टावर" पर फसा "बंदर", आज उतरा
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना के सामने स्थित टावर पर एक बंदर तीन दिन से ऊपर चढ़ा हुआ था जो तीन दिन बाद आज नीचे आया। दरअसल इस बंदर को बीजेपी नेता हरिओम राठौर हटइयन की मां ने देखा था वह आवाज कर रहा था उन्हें लगा वह वैसे ही जाकर बैठा होगा, लेकिन जब तीसरे दिन भी वह उसी जगह बैठा रहा और आवाज बदली लगी तब उन्हें लगा कि वह नीचे नहीं आ पा रहा। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने बेटे हरिओम को दी।जिन्होंने फिजिकल थाने के स्टाफ को यह बात बताई। टावर वालों को भी बुलाया लेकिन उन्होंने कहा कि ऊपर चढ़े तो बंदर हमला न कर दे। इसी बीच करीब पचास लोग एकत्रित हो गए। सभी ने उसे आवाज देकर पुकारा। जिसके बाद वह धीरे धीरे नीचे उतर गया। सभी ने कहा कि वह छोटा बच्चा था जिससे "टावर" पर चढ़ तो गया लेकिन उतरना भूल गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें