शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में शिवपुरी जिले के एसपी श्री अमन सिंह राठौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम, यातायात सुरक्षा ,महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा और मादक पदार्थ आदि विषयों पर एक कार्यशाला में संबोधन दिया । इस अवसर पर उन्होंने बताया की 16 वर्ष से नीचे के बालक बालिकाओं को वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा 16 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के विद्यार्थियों का लर्निंग लाइसेंस लेकर बिना गियर की गाड़ी तथा हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन का प्रयोग करना चाहिए। साइबर क्राइम पर बताया कि कभी भी डिजिटल अरेस्ट से घबराना नहीं चाहिए, यदि कोई वारदात होती है तो 1930 नंबर पर डायल करके तुरंत सूचना देनी चाहिए और यदि किसी प्रकार से आपके डिजिटल लेनदेन में गड़बड़ी होती है तो उसकी सूचना बैंक एवं पुलिस साइबर कंट्रोल रूम या अपने पड़ोस के थाने में शिकायत दर्ज करानी चाहिए जिससे पुलिस इन मामलों में तुरंत कार्रवाई कर सके। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर महोदया ने बताया कि हमारे विद्यालय की कई छात्र-छात्राएं उच्च पदों पर आसीन हैं तथा आज इस कार्यशाला से आपके द्वारा दिए गए उद्बोधन और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को लाभ होगा तथा भविष्य में होने वाली घटनाओं से विद्यार्थी सचेत रहेंगे। संचालिका बिंदु छिब्बर के निवेदन पर एसपी राठौड़ एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय को महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए जिससे उन्हें सूचना पटल पर चश्पा कर छात्रों को अवगत कराया जा सके एवं भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त यातायात प्रभारी श्री रणवीर सिंह यादव नगर निरीक्षक श्री कृपाल सिंह और कई अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे ।विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर, प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय , समस्त विद्यालय स्टाफ एवं NSS के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस सेमिनार में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश पाल, डॉक्टर कामिनी सक्सेना उपप्राचार्य श्रीमती सविता बंसल भी उपस्थित रही, इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सी एम अवस्थी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें