Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: सहजयोग संस्था शिवपुरी ने नगर के कई संस्थान में ध्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसम्बर 2024  "विश्व ध्यान दिवस' के रूप में घोषित किया है। इसी क्रम में बीते रोज विश्व ध्यान दिवस को मनाने हेतु सहजयोग संस्था शिवपुरी द्वारा नगर के कई संस्थान में ध्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सहज योग केन्द्र शिवपुरी के नगर समन्वयक श्री अभिनव भटनागर, ने बताया कि सहजयोग्र संस्था द्वारा श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर, शिवयोग प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, सहजयोग ध्यान केंन्द्र शिवपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक क्र. 2, एम्बीशन कोचिंग एवं कॉन्सेप्ट बिल्डअप कोचिंग शिवपुरी में ध्यान के कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर ध्यान के महत्य के विषय में बताया गया कि ध्यान के द्वारा शांति, मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता एवं गम्भीर रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। विद्यार्थियों का ज्ञान के माध्यम से समग्र विकास होकरउनमें अपने लक्ष्य के प्रति फोकस होकर एकाग्रचित्त अवस्था को प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।सहजयोग ध्यान का नियमित अभ्यास सम्पूर्ण स्वास्थ्य , बेहतर व्यवहार तथा प्रेरणा बढ़ावा देता है। सहजयोग ध्यान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्‌यात्मिक विकास की बेहतरी करते हुए व्यक्तिगत कोशल का उन्नयन एवं सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रेरित करता है।
आज नगर में सहजयोग ध्यान के माध्यम से 500 व्यक्तियों /विद्यार्थियों लभावित किया गया । इस कार्य में संस्था के सदस्य, वसंत पवार, धीरज पवार, राकेश करारे, राजेन्द चौकसे आदित्य, श्रीमती संगीता चौकसे, पिंकी राजे, सरिता पवार, स्मृति, किरण राजे, हेमलता विजयवर्गीय एवं वरिष्ठ सहजयोगी श्री अशोक भटनागर जी द्वारा अपना सहयोग प्रदान
किया गया एवं नगर के समस्त नागरिकों से आवहान किया कि के सहजयोग ध्यान जो पूर्णता निशुल्क है से जुड़कर अपने जीवन को निरोगी बेहतर शांतिपूर्वक जीवन को अपनाया जाकर मानव जीवन के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सकता है। सहज योग ध्यान केंद्र अब रोड शिवपुरी पर प्रत्येक रविवार प्रातः 10:00 बजे से यह ध्यान केंद्र संचालित किया जाता है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129