शिवपुरी। एकल अभियान अंचल के खिलाड़ियों को शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा एकल संभागीय प्रतियोगिता इन्दौर जाने हेतु खेल किट प्रदान की गई। पूर्व में श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में एकल अभियान अंचल की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉक से बालक-बालिका खिलाड़ी जो एकल अभियान के अन्तर्गत शिक्षा दीक्षा ले रहे है। उनकी प्रतियोगिता कराई गई थी। विजेता बालक बालिकाओं को संभागीय स्तर प्रतियोगिता जो कि इन्दौर में चौइथराम स्कूल मणीधाम बॉग में 14/12/2024 से 15/12/2024 तक आयोजित की जायेगी। उसमें शिवपुरी जिले के एकल अभियान के 23 विजेता खिलाड़ियों को सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इन समस्त खिलाड़ियों को जो कि एथलेक्टिस, कब्बडी, कुश्ती, योगा जैसे पारंपरिक खेल शामिल हैं इनमें सहभागिता करेंगे, उन सभी खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा खेल किट जिसमें ट्रेक सूट, टी-शर्ट, मौजे साथ ही स्पोर्टस शूट भेंट किये गये, इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के. खरे, एकल अभियान के संभागीय उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र मजेजी, श्री सुनील उपाध्याय, अंचल शिक्षा प्रभारी, श्री सौरभ अग्रवाल, अंचल युवा प्रभारी श्रीमती ज्योति मजेजी महिला उपाध्यक्ष, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती तृप्ती अग्रवाल, श्री सैयम सिंह पाल, एकल अभियान प्रभारी खेल विभाग से श्री ब्रजभूषण शर्मा और कमल सिंह बाथम भी उपस्थित हुये।
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने एकल अभियान के संभागीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें