
#धमाका न्यूज: राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जिला शिवपुरी की मासिक बैठक संपन्न
शिवपुरी। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जिला शिवपुरी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। आज 15/12/2024 को चिंताहरण मंदिर शिवपुरी पर हुई बैठक के मुख्य अतिथी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दिल्ली के श्री संतोष शर्मा जी थे। जिनके सानिध्य में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ग्वालियर संभाग के अधिकांश पदाधिकारीगण के अलावा शिवपुरी जिले के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह सिकरवार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भार्गव, उपाध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता, श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा जी, संभाग संगठन मंत्री श्री गोपाल कृष्ण कोठारी जी, श्री आरके कोठारी जी सचिव श्री प्रवीण त्रिपाठी जी युवा सभा के अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह पुंढीर, सचिव युवा सभा श्री वरूण शर्मा महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमति नीतू दुबे जी एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे। जिनकी उपस्थिती में उक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन व अधिवक्ता कल्याण के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई तथा आगामी माह में संभागीय संम्मेलन कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। अंत में जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह सिकरवार ने उपस्थित सभी अधिवक्तागण का आभार व्यक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें