शिवपुरी। शहर के जानेमाने पत्रकार
नईदुनिया के रिपोर्टर देवेंद्र समाधियां देवू पर आदतन खनन माफिया ने 27 दिसम्बर को बीच शहर में जानलेवा हमला कर दिया। हमला तब हुआ जब पत्रकार देवेंद्र अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गए थे।
रस्ते में जब मुरम खनन करते ट्रेक्टर नजर आए तो उनके फोटो ले लिए। लेवर से बातचीत की। फिर जब वे विद्यापीठ स्कूल के पास पहुंचे तभी कार में सवार होकर गजराज अपने एक साथी के साथ आ पहुंचा। उसने देवेंद्र की बाइक के सामने अपनी कार अड़ाकर पहले देवेंद्र को रोका फिर उतरकर गालीगलोज करते हुए जमकर मारपीट शुरू कर दी। बकौल देवू मारपीट करते हुए खनन माफिया गजराज रावत ने जान से मार डालने की धमकी दी, बंधक बनाकर अपने साथ कार में ले चलने की बात कही। तो वे भागे गनीमत रही कि देवेंद्र भागकर सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में घुस गए, उनका स्वेटर गजराज से छुटने की कोशिश में गजराज के हाथ में रह गया।
पुलिस ने किया केस दर्ज, गजराज गिरफ्तार
एक निर्भीक पत्रकार को बंधक बनाने, बाइक छीने जाने का मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
आधा दर्जन केस दर्ज फिर भी हौंसले बुलंद
बता दें कि खनन माफिया गजराज रावत पर आधा दर्जन केस मुरम, रेत खनन के दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही एसडीएम उमेश कौरव ने इसकी हितेचि जब्त कर केस दर्ज किया लेकिन फिर भी इसके हौंसले बुलंद हैं।
नोहरी के पास, एसपीएस के पास खदान खोद डाली मुरम की
लोगों की मानें तो गजराज के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उसने जंगल में नहीं बल्कि शहर के प्रमुख इलाकों में दिन दहाड़े खुदाई करके बड़े बड़े गड्ढे कर डाले। खदान की सूरत में मुरम निकालकर बेच डाली है लेकिन कोई बड़ी कारवाई अभी तक नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें