*लोकसभा में बुधवार को आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा चल रही थी। इसमें तृणमूल कांग्रेस (टीमएसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की मदद न करने का आरोप लगाया। उनकी बात का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विरोध किया। इस पर बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ विवादित टिप्पणी की।
खास खास
*लोकसभा में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया और कल्याण बनर्जी में नोकझोंक
*सिंधिया पर निजी बयान के कारण बनर्जी ने उनसे मांगी माफी
*हालांकि, सिंधिया ने उनकी माफी को अस्वीकार करने की बात कही
Jyotiraditya Scindia or Kalyan Banerjee in Parliament: लोकसभा में आज दोपहर के बाद जैसे तैसे सदन की कार्यवाही शुरू हुई इसी बीच आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं हो गई। दरअसल, विधेयक पर बनर्जी कुछ बोल रहे थे इसी बीच सिंधिया ने कहा, "कैसे इनके चेहरे पर खलबली मची हुई है"। बस इसी बात पर बनर्जी नाराज हो गए और सिंधिया के खिलाफ हमलावर हो गए। हालांकि, बाद में बनर्जी ने सिंधिया से निजी तौर पर माफी मांगी लेकिन सिंधिया ने कहा कि बनर्जी का आरोप महिलाओं का भी अपमान है और वो इसे अस्वीकार करते हैं।"आप लेडी किलर हैं तो क्या कुछ भी बोलोगे?"
सिंधिया की बात से नाराज होते हुए बनर्जी ने कहा कि आप बहुत बड़ी फैमिली से आ रहे हैं तो सबको छोटा करेंगे। क्या सोचते हैं कि आप सुंदर है तो सब कुछ हैं। सिंधिया फैमिली से हैं तो क्या राजा हैं क्या? हम लोग क्या हैं। उन्होंने कहा कि आप सुंदर हैं तो जो मर्जी वो बोल देंगे। हम आपके माफिक नहीं दिखते हैं तो क्या करें? आप ब्यूटीफुल हैं, बहुत हैंडसम हैं, आप सुंदर हैं, लेडी किलर हैं वो सब हम जानते हैं।
सिंधिया ने बनर्जी को जमकर सुनाया
कल्याण बनर्जी के बयान पर सिंधिया भी नाराज हो गए। उन्होंने बनर्जी के कमेंट पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि बनर्जी ने निजी टिप्पणी की है। मेरा हक है जवाब देने का। उन्होंने कहा कि मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है, मैं इस देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली का नागरिक हूं। जो आज मैं हूं जनता के आशीर्वाद, मेरी मेहनत और मशक्कत से हूं। ये अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेफजूल बात इस सदन में करेंगे तो मुझसे भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा। कृपा करके सदन में सदन की प्रणाली की बात करें। उनकी बात हम सुनने के लिए तैयार हैं। अगर बेफजूल बात करेंगे तो कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई सदन की गरिमा के खिलाफ बोलेगा तो हम भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया तो सदन की कार्यवाही को दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने खिलाफ किए गए हमले और भारत की महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर सांसद की माफी स्वीकार नहीं करेंगे। सिंधिया ने कहा कि हम इस सदन में शुद्ध हृदय से देश के विकास की भावना के साथ आते हैं। हम यहां आत्म-सम्मान की भावना से भी आते हैं और यदि कोई भी आत्म-सम्मान पर निजी हमले करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिंधिया ने कहा कि आप हमारी नीतियों, हमारे विचारों पर हमला कीजिए। लेकिन निजी हमला करने पर जवाब के लिए तैयार रहिए। बनर्जी ने माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ निजी टिप्पणी की और भारत की महिलाओं के खिलाफ जो शब्द बोले, उसके कारण मुझे उनकी माफी स्वीकार नहीं।
'आप विलन हैं, आप लेडी किलर हैं'
संसद में कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि आप जैसा सुंदर दिखते हैं वैसे नहीं है। आप विलन हैं आप लेडी किलर है, इसका मतलब ये नहीं की आप हमारी आवाज़ दबाएंगे। बस फिर क्या था। कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा की महिला सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन की कार्रवाई रुक गई। ये हंगामा उस समय हुआ, जब आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर चर्चा चल रही थी। चर्चा के बीच ही कल्याण बनर्जी ने ये बयान दिया दिया था।
लेडी किलर वाले बयान पर किरेन रिजिजू से मिलीं भाजपा की कई महिला सांसद
इस हंगामे के बाद भाजपा की कई महिला सांसदों ने आज सदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। महिला सांसदों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहने वाली टिप्पणी को लेकर कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं सिंधिया ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी की निंदा की और इस विषय पर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात भी की। हालांकि, स्पीकर ने बनर्जी के बयान को अमर्यादित बताया और उनको सदन की कार्रवाई से निकलने के आदेश दिए।
ओम बिरला ने किया बीचबचाव
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीच बचाव किया। उन्होंने कहा कि दोनों सदस्यों को विषय पर ही बोलना चाहिए। उन्होंने सिंधिया और बनर्जी दोनों को चुप कराने की कोशिश की।
जब दोबारा बनर्जी बोलने उठे तब भी वो सिंधिया पर हमला करते रहे। बनर्जी ने कहा कि सिंधिया ने पहले मुझपर हमला किया। चेहरा में क्या आ गया मेरा। आप महाराज की फैमिली से हैं तो कुछ भी बोल देंगे।
गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
पीठासीन सभापति ए राजा ने कहा कि अध्यक्ष बिरला ने यह मामला दोनों पक्षों के बीच सुलझाने को कहा है। भाजपा के सदस्यों ने इस पर हंगामा किया और पीठासीन सभापति ने कार्यवाही करीब 4.43 बजे शाम पांच बजे तक स्थगित कर दी। पांच बजे तक दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो पीठासीन सभापति ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा में भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्य राम शिरोमणि वर्मा का नाम पुकारा। मगर सत्तापक्ष के सदस्य बनर्जी की टिप्पणी को लेकर विरोध जताते रहे। इसके बाद सदन की कार्यवाही एक मिनट के अंदर ही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें