Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: ‘’आदिवासियों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऐं देने 10 मोबाईल मेडिकल यूनिट जिले में रवाना’’

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* विधायकों ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 
शिवपुरी 10 जनवरी 2025 प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले के आदिवासी ग्रामों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऐं प्रदान करने 10 मोबाईल मेडिकल यूनिट को विधायक शिवपुरी जिले के विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा मुख्यालयों से हरी झण्डी दिखाकर ग्रामों के लिये रवाना किया। 
- उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुये प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं से 5 किलोमीटर दूरी वाले सहरिया आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें प्रदान करने के लिये मोबाईल मेडिकल यूनिटों का संचालन किया जा रहा है। इन ग्रामों में स्था‍ई तौर पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन मध्य्प्रदेश द्वारा शिवपुरी जिले में 10 मोबाईल मेडिकल यूनिट की गई हैं जिन्हें आज दिनांक 10.01.2025 को विधायकों के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें प्रदान करने के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायकों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव जी का आभार व्यक्त करते हुये दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के जनजातीय समूह को स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें प्रदान करने पर हर्ष प्रदान किया गया।
कहां किसने किया शुभारंभ 
शिवपुरी जिला केन्द्र पर शिवपुरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 02 मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ विधायक देवेन्द्र  जैन, अतिरिक्त कलेक्टर दिनेशचंद्र शुक्ला , मुख्य  चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.साकेत सक्सेना, जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा, बीसीएम संतोष शर्मा, डॉ.मनीष जैन, डॉ.संजय तिवारी संभागीय कॉर्डीनेटर एवं राहुल तिवारी जिला कॉर्डीनेटर एमएमयू की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर एमएमयू का स्टाफ उपस्थित रहा। 
विकासखण्ड पिछोर एवं खनियाधाना की एमएमयू को पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी एवं उनकी धर्मपत्नि मीरा बाई लोधी द्वारा पिछोर रेस्ट हाऊस पर हरी झण्डी दिखाकर आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर पिछोर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव वर्मा एवं खनियाधाना के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण झस्या उपस्थित रहे। 
करैरा विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के लिये मोबाईल मेडिकल यूनिट को नगर परिषद् अध्यक्ष शारदा रामस्वरूप रावत, विधायक प्रतिनिधि पवन निगोती एवं चन्द्रप्रकाश सक्सेना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ.प्रदीप शर्मा, डॉ.सुनील जैन, डॉ.साधना गौतम, निरपाल सिंह चौहान सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का स्टााफ उपस्थित रहा। 
पोहरी विकासखण्ड में मोबाईल मेडिकल यूनिट को विधायक कैलाश कुशवाह, जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी ने हरी झण्डी, दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीक्षांत गुधोनिया सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का स्‍टाफ उपस्थित रहा। 
बदरवास एवं कोलारस विकासखण्ड में मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्रों पर विधायक महेन्द्र  सिंह यादव द्वारा हरी झण्डीं दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी चेतेन्द्र कुशवाह एवं खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आशीष व्‍यास सहित स्‍वास्‍थ्‍य का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 
आधुनिक उपकरण एवं दवाओं से सुसज्जित है एमएमयू  
प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें प्रदान करने के लिये आज रवाना की गई मोबाईल मेडिकल यूनिट आधुनिक उपकरणों जैसे- एक्स-रे मशीन, बल्ड प्रेशर मशीन, एचव्ही मीटर, ग्लूको मीटर, हाईट स्के‍ल (3 प्रकार की), हेड सरकम स्केल, कुपोषण नापने की स्केल सहित 65 प्रकार की दवाएं एवं इंजेक्शन सहित ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध  है। एमएमयू एक पूर्ण सुसज्जित अस्पताल के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आदिवासियों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें प्रदान करेंगी। इसमें ग्रामीणों को जन जागरूक करने के लिये एलईडी एवं माईक सेट भी लगाया गया है। एमएमयू के माध्‍यम से गर्भवती महिलाओं, टी.बी. के मरीजों, कुपोषित बच्‍चों को सिकिल सेल एनीमिया एवं सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जावेगा।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129