
#धमाका न्यूज: मप्र राज्य सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप, शिवपुरी की सीनियर महिला टीम ने नीमच को 15-0 से हराया
शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में शिवपुरी की सीनियर महिला टीम ने नीमच की टीम को 15-0 के बड़े अंतर से हराया। यह मैच गुना, मध्य प्रदेश में चल रही चैंपियनशिप के दौरान आज खेला गया था। टीम के कोच संजीव पाण्डे हैं तथा टीम मैनेजर गीता राठौर थी एवं फिजियो उबर आदिल थे। उक्त जानकारी जिला हॉकी संघ के सचिव वकार रोहिला ने दी। टीम के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह ने हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि उन्हें टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। टीम के प्रदर्शन पर संघ के सदस्यों माणिक जैन, ललित शर्मा, छोटे खान, अजय सांखला, शुभ्रा चतुर्वेदी तथा नेशनल प्लेयर नीलेश शर्मा, कुलदीप राठौर, अमित मड़ैया, जैद अहमद इत्यादि ने बधाई दी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें