Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत निशुल्क लगेंगे 23 को नेत्र रोग, 24 जनवरी को हृदय रोग निदान शिविर

सोमवार, 20 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* 23 व 24 जनवरी 2025 को कल्याणी धर्मशाला में होगा आयोजन
* स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधन में होगा आयोजन
शिवपुरी 20 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार 23 जनवरी गुरूवार को निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनांक 24 जनवरी शुक्रवार को हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में एलएन मेडीकल कालेज एण्ड जेके हॉस्पीटल भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों का उपचार करेंगे।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शिवपुरी के वाईस चेयरमेन आलोक एम इन्दौरिया तथा सचिव समीर गांधी ने बताया कि शिवपुरी जिले में संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नेत्र रोग व हृदय रोग निदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में बडी संख्या में नेत्र रोग मोतियाबिंद से पीडित वृद्ध आपरेशन कराने के इच्छुक रहते हैं। वृद्धों की भावनाओं को देखते हुए 23 जनवरी 2025 को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ गिरीश चतुर्वेदी एवं डॉ दिनेश अग्रवाल रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क आपरेशन कराने की दिनांक देंगे। इनका सहयोग नेत्र सहायक दिनेश शर्मा द्वारा किया जाएगा। नेत्र रोगियों के आपरेशन जिला स्तर पर किए जाऐगें। इसके अलावा दिनांक 24 जनवरी 2024 को निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भोपाल के एलएन मेडीकल कालेज एण्ड जेके हॉस्पीटल के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क आपरेशन के लिए चिन्हाकित करेंगे। हृदय रोगियों के आपरेशन आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना अंतर्गत किए जाएंगे। इसलिए रोगियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य है। 
कौन कौन से दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
हृदय रोग का आपरेशन कराने के लिए आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, आधार कार्ड , फोटो 3 लाना अनिवार्य है। बच्चों के आयुष्मान कार्ड लाने की बाध्यता नही है, लेकिन यदि माता पिता आयुष्मान कार्ड धारक हैं तो 5 साल तक के बच्चों को छोडकर अन्य बच्चों के लिए आयुष्मान कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। हालांकि कैंप स्थल पर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कौन हो सकते है हृदय रोगी
वयस्क में हृदय रोग के लक्षण-ऐसे व्यक्ति जिन्हें किसी चिकित्सक ने बताया हो हृदय रोग है या चलने फिरने हाफनी आना, वीपी एवं शुगर हाई रहना, सीने में कभी कभी सुई जैसी चुभना आदि। बच्चों के खेलने कूदने जल्द थक जाना, बार बार सर्दी जुकाम होना, नवजात का हरा नीला पडना आदि हृदय रोग के लक्षण हैं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129