Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: दल बल के साथ करीब 55 JCB, 600 लोगों का प्रशासनिक अमला उतरा मैदान में, भू माफिया से कब्जाई 900 बीघा भूमि कराई मुक्त, हालत देख लगा किसी साउथ मूवी की हो रही शूटिंग

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Guna गुना। भू माफिया के हौंसले किस कदर बुलंद हैं कि वह सरकारी भूमि पर कब्जा करने से भी नहीं डरते। एक, दो, सो बीघा नहीं बल्कि सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जा कर लेते हैं। आज ऐसा ही एक बड़ा कब्जा गुना के चांचौड़ा में वन टीम ने हटवाया है। जिसमें कारवाई के दौरान किसी साउथ फिल्म की शूटिंग सा नजारा दिखाई दिया। दल बल के साथ करीब 55 JCB के साथ 600 लोगों का प्रशासनिक अमला मैदान में उतारना पड़ा। जिसके बाद कब्जाई हुई 900 बीघा भूमि से माफिया को खदेड़ा गया। साथ ही जो फसल उगाई थी उसे उजाड़ दिया गया। बता दें कि आज गुरुवार को गुना के चांचौड़ा इलाके में वन विभाग की लगभग 900 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि बीनागंज के सह परिक्षेत्र चाचौड़ा और बीनागंज की खेड़ी कमलपुर व देदला बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 21, आरएफ 19 से बड़े अतिक्रमण को हटाया गया है। इसे हटाने के लिए करीब 250 की संख्या में पुलिस बल, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, अश्रु गोले के दल, वन बल, राजस्व अमला लगाना पड़ा। सब मिलाकर 600 का अमला उपस्थित रहा। कार्रवाई के लिए गुना, राजगढ़, ब्यावरा, सुठालिया, राघोगढ़, मनोहर थाना (राजस्थान) से JCB मशीन बुलाई गई थीं। सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान खेतों में बोई गई फसल को JCB से नष्ट किया गया। खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही अतिक्रमण रोधी ट्रेंच खोदे गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार किया।
तालाब के तीनों तरफ किया गया था अतिक्रमण
ये अतिक्रमण देदला गांव में बने तालाब से तीनों तरफ था। फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जा कर खेत बना लिए गए थे। वहीं जिन लोगों की निजी जमीन हैं, उनकी जमीनों को मिलने वाले पानी को भी इन अतिक्रमणकारियों ने अपने खेतों में मोड़ लिया था। इस कारण ग्रामीणों में झगड़े की स्थिति बन रही थी।
रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार 12वीं कार्रवाई है। इसके पहले पागड़ीघटा से 200 बीघा, बटावदा में भी 150 बीघा, चारण पुरा में 80 बीघा, सागोडीया में 90 बीघा वन भूमि, चांचौड़ा में 15 बीघा चौराहे की वन भूमि को मुक्त करवाया जा चुका है। आज हुई कार्रवाई के दौरान SDM चाचौड़ा रवि मालवीय, एसडीओपी चाचौड़ा दिव्या राजावत, डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री के नेतृत्व में रेंजर बीनागंज सौरभ द्विवेदी, तहसीलदार चांचौड़ा, थाना प्रभारी चांचौड़ा, वन अमला, पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा।
कमलपुर में वन अमले पर हुआ था हमला फरवरी 2016 में जब वन विभाग का अमला वनभूमि पर अतिक्रमण की रोकथाम के लिए अतिक्रमण रोधक खंती खुदवा रहा था, तब कमलपुर गांव के मीना और कुलंबह गांव के गुर्जर समाज के लोग लाठी, डंडा, फरसा लेकर झगड़ा करने आ गए थे। इस कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129