Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अलर्ट: सागर में 6, 7, 8 जनवरी को आर्मी भर्ती, जड़ेल गुर्जर करेंगे शिवपुरी से भर्ती में शामिल हो रहे युवाओं की पूरी मदद, जरा ध्यान दीजिए, पढ़िए पूरी खबर

रविवार, 5 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सागर में 6, 7, 8 जनवरी को आर्मी की भर्ती है जिसमें शिवपुरी जिले से तकरीबन 2260 युवाओं के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इन युवाओं के लिये शिवपुरी जिले के नरवर तहसील निवासी भाई जंडेल सिंह गुर्जर ने हर बार की तरह रुकने व भोजन-प्रसादी की व्यवस्था की है। देश सेवा का जज़्बा पाले आर्मी में भर्ती होने जा रहे नोजवानो से अनुरोध है कि वे जड़ेल भाई के मोबाइल नंबर 9111211108 पर संपर्क करें। आप लोग तत्काल समाजसेवी भाई जंडेल सिंह गुर्जर जी से सम्पर्क कर अपने सागर आने की सूचना दे जिससे आपके लिए रुकने आदि की उचित व्यवस्था पहले से की जा सकेगी। 
विदित रहे कि भाई जंडेल सिंह जी (जय सिंह गुर्जर) शिवपुरी जिले के मगरौनी क्षेत्र के रहने वाले हैं और अब सागर जिले में एक सफल व्यवसायी है। जिनका समर्पण, सेवा भाव सदैव अपने जिले शिवपुरी के युवाओं के लिये रहता है। वे सदैव सामाजिक पृष्ठभूमि से रहे है। चंद सालों में ही वे सागर के प्रभावशाली समाजसेवक, व्यवसायी की सूची में शामिल हो चुके है। बता दें कि बीते वर्षों में भी जब शिवपुरी से सागर में सेना भर्ती के लिए युवाओं की टीम पहुंची थी तो उन्होंने स्टेशन से लाने ले जाने की व्यवस्था से लेकर ठहरने, भोजन-पानी भर्ती स्थल तक लाना-ले जाना आदि सभी प्रवन्ध निशुल्क रूप से स्वयं किया था। इतना ही नही उनके व्यवहार की सरलता ऐसी है कि वे न केवल हाथ जोड़कर विभिन्न माध्यमो से सबको आमंत्रित करते है बल्कि वहाँ पहुचने वाले युवाओं को छोटे भाई जैसा स्नेह देते है। भाई जंडेल जी ने विनम्र अनुरोध करते हुए कहा है कि आर्मी भर्ती में जाने वाले शिवपुरी जिले से सम्बंधित नोजवान अपने बड़े भाई को अपने आने की सूचना उक्त नम्बर पर अवश्य दे। इस कार्य हेतु भाई जंडेल सिंह जी की और से आधा सैकड़ा स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है जो रेलवे स्टेशन पर हार फूल मालाओं से स्वागत करेंगे और सारा इंतज़ाम करेंगे। यहाँ तक कि ठहरने के स्थलों पर फ़ोटो कॉपी तक की व्यवस्था की है।
अपने लिए जिए तो क्या जिए
उपरोक्त मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर हमारे अपनी माटी के भाई जड़ेल सिंह आपको सो सो बार सेल्यूट। परदेश में अपनो की इतनी मदद बहुत बड़ा काम है, वो भी उन युवाओं की मदद जो देश की सेवा के लिए सेना भर्ती में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। दोस्त भगवान आपको इतनी ताकत दे कि ये मिशन सोनू सूद की तरह देश भर में आपका डंका बजाए। लोग जिंदगी जीते हैं लेकिन अपने लिए लेकिन आप दूसरों की मदद के लिए इतने प्रयत्नशील हैं कि बाकायदा अखबार, पोर्टल पर घोषणा कर युवाओं की मदद करना चाहते हैं। अपने लिए जिए तो क्या किए ए दिल तू जी जमाने के लिए...धमाका टीम की तरफ से आपको दिल से सलाम। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129