* गीता पब्लिक स्कूल के क्लास 6th से 9th तक के बच्चों ने अनूठी क्रिएटिविटी दिखाते हुए अपने पेरेंट्स को गिफ्ट किए बिजनेस कार्ड
SHIVPURI शिवपुरी। बिजनेस कार्ड किसी व्यक्ति से संपर्क करने, कारोबार का प्रमोशन करने, पेशेवर छवि को स्थापित करने का एक अच्छा तरीका है। आज बिजनेस कार्ड का चलन प्रोफेशनल्स तक ही सीमित न होकर सभी स्तर पर काम कर रहे व्यक्तियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके इंपॉर्टेंस को समझते हुए बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी को कंप्लीट करने के लिए टीचर की हेल्प से सर्वप्रथम ऐप के टूल्स और उनकी फंक्शनिंग को अच्छी तरह समझा। इसके बाद बिजनेस कार्ड के लिए जरूरी जानकारी को अपने पेरेंट्स से कलेक्ट किया। जैसे नाम, प्रोफेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल, कारोबार की संक्षिप्त जानकारी, फोटो इत्यादि। ऐप की मदद से डिजिटल बिजनेस कार्ड को उन्होंने जनरेट किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस क्रिएटिविटी को सराहते हुए बच्चों को डिजाइन किए हुए बिजनेस कार्ड प्रिंट करके दिए गए। जिसे बच्चों ने उत्साहित मन से अपने पेरेंट्स को गिफ्ट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें