#धमाका बड़ी खबर: होटल कमला हैरिटेज में छापा, घरेलू सिलेंडर जब्त, अग्निशमन सिलेंडर मियाद निकले मिले, कांग्रेस से बीजेपी में आए व्यवसाई नरेंद्र जैन भोला पर शनि की ढहिया उतरने का नाम ही नहीं ले रही
शिवपुरी। कांग्रेस से बीजेपी में आए व्यवसाई नरेंद्र जैन भोला पर शनि की ढहिया उतरने का नाम ही नहीं ले रही जिसके चलते उनकी मुश्किल लगातार बढ़ी हुई जान पड़ रही हैं। शनिवार को अचानक उनके होटल कमला हैरिटेज में छापा मारा गया जिसके चलते मियाद निकले 4 सिलेंडर जब्त किए गए साथ ही 8 घरेलू गैस सिलेंडर का होटल में व्यावसायिक उपयोग होते मिला। खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से रेस्टोरेंट में इस्तेमाल की जा रही दाल और अन्य खाद्य सामग्री के सेम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। इतना ही नहीं होटल के हाजिरी और एंट्री रजिस्टर में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते श्रम अधिकारी ने रजिस्टर को जब्त कर लिया है। जांच दल का नेतृत्व मजिस्ट्रेट जितेंद्र मेहर ने किया, जिनके साथ दो अन्य मजिस्ट्रेट भी शामिल थे। छापामार कारवाई के दौरान पुलिस की जीप देखकर कुछ लोग रास्ते चलते रुक गए, बातचीत करने लगे उनका कहना था भोला नेता जी नाम के भोले हैं, हर काम को पैसे की नजर से देखते हैं, किसी से व्यवहार बनाकर नहीं चलते ऊपर से बातें बड़ी बड़ी करते है हो सकता है इसीलिए उनका समय ठीक न चल रहा हो। रिपोर्ट आने के बाद आगे की होगी कार्रवाई अधिकारियों के अनुसार, खाद्य सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पाई गई अनियमितताओं के आधार पर मामला तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। टीम में श्रम अधिकारी आशीष तिवारी, नापतौल अधिकारी आर. के. चौधरी, नगर पालिका के सुधीर मिश्रा, फूड विभाग के गौरव कदम और फूड सेफ्टी अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा आदि शामिल थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें