#धमाका डिफरेंट न्यूज: "प्रयागराज महाकुंभ से कनेक्शन मान रहे लोग बोले, हमारी राघवेन्द्र नगर के घरों की छत पर चंदन जैसी पीली पीली बूंदों की हो रही बरसात"
शिवपुरी। इन दिनों विश्व भर में प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा है। तरह तरह की बातें हर पल सामने आती हैं। आज नगर की राघवेन्द्र नगर की कॉलोनी से एक खबर सामने आई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार उनके घरों की छत पर चंदन जैसी पीली पीली बूंदों की बरसात होती है। सभी मकानों की छत पर चंदन की बूंदों को स्पष्ट देखा जा सकता है, महिलाओं में खासी चर्चा बनी हुई है। कुछ का तो कहना है कि कुंभ एवं अमृत काल होने से चंदन की बूंदों की बरसात हो रही है, कपड़ों को सूखने डालने पर उन पर भी पीली बूंदों के निशान आ जाते हैं, ऐसा 40 वर्षों में इस कॉलोनी में पहली बार देखने में आ रहा है। साइंस में धुआं के कण ओस बिंदुओं से मिलकर ऐसी बूंदों का गिरना कहते हैं किंतु कॉलोनी रह वासी पिछले चालीस साल में पहली बार ऐसा देख रहे हैं हो सकता है सारे शहर में चंदन जैसी पीली बूंदों की बरसात हो रही हो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें