Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "ओम दादा स्मृति बेडमिंटन टूर्नामेंट" के समापन में "कांग्रेस और भाजपाइयों ने मिलकर किया मंच साझा"

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में हुआ गरिमामय समापन  
शिवपुरी।  स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में बीते रोज श्री ओम दादा स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन प्रदेश के ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता मंच साझा करते दिखाई दिए। कार्यक्रम के मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष वासित अली, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदोरिया, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता, श्रीमंत सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय प्रभारी कपिल भार्गव, के पी परमार पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा धैर्यबर्धन शर्मा एवं अभिताभ त्रिवेदी एवं प्रॉमिनेंट क्लब के अध्यक्ष दुष्यंत गोयल उपस्थित थे। आपको बता दे कि श्री ओम दादा स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश भर के उच्च रेटिंग के खिलाड़ी हिस्सा बने ओर इस दो दिवसीय आयोजन में खेल प्रेमियों ने शानदार खेल का आनंद लिया । इस प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक वर्ग में विजेता अनिरुद्ध चौहान और उप विजेता अक्षत मनोरिया रहे , अंडर 15 बालिका वर्ग में विजेता रोशनी ठाकुर और उपविजेता अराना रही 35+ में विजेता निखिल चौकसे और शैलेन्द्र रसनिया की जोड़ी दिनेश ओर हिमांशु की जोड़ी को हराकर विजेता बनी , इसी प्रकार ओपन सिंगल्स में विजेता ऋषभ राठौर और उप विजेता गौरव परमार उप विजेता बने ओपन डबल्स में ऋषभ राठौर और संयम गुप्ता की जोडी ने कांटे की टक्कर में मयंक और लक्ष्य की जोड़ी को पटकनी देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। मुख्यातिथि प्रभारी मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी विजेता ओर उपविजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यातिथि एवं समस्त अतिथियों ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आने वाली पीढी को प्रेरणा मिलती है और खेल के प्रति समर्पण भाव जागता है श्री ओम दादा को याद करते हुए भी कहा कि आज भी उनकी पुण्य स्मृति में उनको इस प्रकार की श्रद्धांजलि देकर यह बताता है कि खेल के लिए उनका योगदान क्या था इस आयोजन में प्रॉमिनेंट क्लब , शिवपुरी क्लब,एवं हैप्पी क्लब का सराहनीय सहयोग रहा देश भर से बेहतरीन खिलाड़ी लाने में निखिल चौकसे,चिंतन गुप्ता,पंकज शर्मा और मनमोहन कुशवाह का सहयोग रहा और इतने बड़े आयोजन को सफलता पूर्वक करने के लिए प्रॉमिनेंट क्लब के सभी सदस्यों ने रात दिन एक कर दिया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129