शिवपुरी। शहर की थीम रोड पर स्थित कंसाना फार्म के पीछे स्थित कॉलोनी के आम रास्ते को बागड और कटीले तार लगाकर रास्ता रोक दिए जाने से परेशान लोग आज सड़क पर उतर आए। सभी एक साथ मिलकर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार, एसपी अमन सिंह, एसडीएम उमेश कौरव, तहसीलदारसिद्धार्थ भूषण से मिले और अपनी परेशानी बताकर बोले, साहब रास्ता खुलवाइए हम लोग परेशान हैं। बता दें कि उक्त कॉलोनी बहुचर्चित भू माफिया राजीव गुप्ता ने काटी थी लेकिन जिन लोगों ने प्लाट क्रय किए उन्होंने बाकायदा सीमांकन से लेकर डायवर्शन तक करा लिया है और बीते चार साल से भवन बनाकर निवास कर रहे हैं लेकिन चार दिन पहले उनकी कॉलोनी के आम रास्ते को किसी राजेश आर्य ने बागड़, कटीले तार लगाकर बंद कर दिया। लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए बताया कि इसी रस्ते से सभी आते जाते है। बच्चे पढ़ने जाते है। दूध वाला, सब्जी वाला सभी कॉलोनी में इसी रस्ते से आते जाते है लेकिन रास्ता बंद कर देने से हम लोग घरों में कैदी बनकर रह गए है। लोगों ने बताया कि जब उन्होंने राजेश आर्य से रास्ता खोले जाने को कहा तो उसका कहना है कि उसे राजीव गुप्ता से डेढ़ लाख लेने थे जो नहीं मिले इसलिए रास्ता बंद कर दिया। अब धमकी दे रहा है। उक्त लोगों की मुलाकात शाम को तहसीलदार से हुई जिन्होंने पटवारी को मार्क करते हुए आदेशित किया की मामला दिखवाइए। इधर उक्त मामले में दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव झगड़े की परिणीति में सामने आने के आसार नजर आ रहे है।
ये दिया पुलिस को सभी के हस्ताक्षर कर ज्ञापन
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,जिला शिवपुरी म.प्र.
महोदय,
सेवा में निवेदन है कि हम प्रार्थीगण ने भूमि सर्वे नं. 221/2 से श्री राजीव गुप्ता शिवपुरी वालों से मकान बनाने हेतु 03-04 साल पूर्व प्लॉट खरीदे थे जिसका हमने रकम अदा कर दी थी। उसके उपरांत श्रीमान रजिस्ट्रार महोदय शिवपुरी के द्वारा हम प्रार्थी 1. ज्ञान सिंह आदिवासी पुत्र बसंता आदिवासी जाति सहरिया 2. राधेश्याम पुत्र मनीराम धाकड 3. श्रीमति कलावती कुशवाह पत्नि गयासी लाल कुशवाह 4. श्रीमति ललिता कुशवाह पत्नि गजेन्द्र सिंह कुशवाह 5. मोहित शर्मा पुत्र महेन्द्र कुमार शर्मा 6. भवानी शंकर गुप्ता पुत्र कृपा शंकर गुप्ता 7. कृपा शंकर गुप्ता पुत्र मंगल प्रसाद गुप्ता 8. श्याम सुंदर गुप्ता पुत्र मंगल प्रसाद गुप्ता 9. श्रीमति हरिलता शर्मा पत्नि राजेन्द्र पाराशर 10. श्रीमति ममता राठौर पत्नि कौशलकिशोर रातोर 11. श्रीमति विमला धाकड पत्नि विजय सिंह धाकड निवासीगण - शिवपुरी म. प्र. के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी रजिस्ट्री उपरांत हम प्रार्थीगण ने उक्त भूमि का नामान्तरण श्रीमान तहसीलदार महोदय शिवपुरी के द्वारा भी किया गया है। जिस आदेश की छायाप्रति संलग्न है। एवं उक्त जमीन डायवर्सनशुदा है। डायवर्सन श्रीमान एस.डी.एम. महोदय शिवपुरी के पत्र क्र. 22006315029 केस नं. 0435/अ-2/2020-21 दिनांक 24.12.2020 को विधिवत डायवर्सन हो चुका है।
• यह कि उक्त भूमि हम प्रार्थी राधेश्याम धाकड एवं दयाशंकर गुप्ता एवं गजेन्द्र कुशवाह एवं अन्य लोगों ने उक्त भूमि पर अपने भवन बना लिये हैं हम वहां निवास कर रहे हैं हमारे बच्चे स्कूल व कोचिंगों में पढ़ने जाते हैं लेकिन राजेश आर्य निवासी नवग्रह मंदिर के पास हाल निवासी कंसाना फार्म हाउस के पीछे शिवपुरी ने 3-4 दिन पहले से हमारा आम रास्ता जिससे हम लोग आते-जाते है तथा हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं उक्त्त रास्ते को बागड एवं से कटीले तार लगाकर बंद कर दिया है। तथा कुछ लोगों के खाली प्लॉट है जिन पर राजेश आर्य जी निवासी नवग्रह मंदिर के सामने हाल कंसाना फार्म हाउस के भवन निर्माण होना है। हम लोगों ने उनसे निवेदन किया कि रास्ता खोल दो लेकिन उन्होंने रास्ता नहीं खोला तथा हमको धमकी दी कि राजीव गुप्ता से मेरे पैसे दिलवाओ जबकि राजीव गुप्ता जी ने पूर्व में परे पैसे अदा कर दिये हैं लेकिन इन्होंने वक्त रजिस्टी वक्त नामान्तरण एवं भवन निर्माण के समय हमारे भवन के मटेरियल ईंट पत्थर बजरी मिटटी लेवर उसी रास्ते से जाती थी जिससे हमने भवन निमर्माण किया है लेकिन अभी 03-04 दिन पूर्व से न जाने क्या हुआ राजेश जाटव जी ने हमारा रास्ता रोक दिया है इसलिए हम लोग काफी परेशान हैं तथा हमारे बच्चे परेशान है स्कूल बगैरा आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है ऐसी स्थितेि में श्रीमान जी से अनुरोध है कि उक्त रास्ते को खुलवाने का कष्ट करें जिससे हम लोग आ जा सकें। यही निवेदन है कि उक्त रास्ते को खुलवाने का कष्ट करें जिससे हम लोग आ जा सकें।
सभी के हस्ताक्षर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें