
#धमाका न्यूज: जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कार्यालय कलेक्टर सभागार शिवपुरी में किया गया। अंतिम प्रकाशन के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मीडिया कर्मियों को निर्वाचक नामावली संबंधी तुलनात्मक आंकड़े सार्वजनिक किए गए । उनके द्वारा बताया गया कि जिले में प्रारूप प्रकाशन दिनांक 29/ 10 /2024 को मतदाता जनसंख्या अनुपात तथा लिंगानुपात दोनों में ही वृद्धि हुई उसके पीछे का कारण बीएलओ द्वारा की गई मेहनत तथा निरंतर इस कार्य का पर्यवेक्षण किए जाने के कारण प्रगति संभव हुई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी द्वारा यह भी बताया गया की निर्वाचक नामावली का कार्य निरंतर चलता रहता है और आयोग ने इसे अब कर अहर्ता तिथियां 1जनबरी 1 अप्रैल 1 अगस्त और 1 अक्टूबर की तिथि में मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए। आवेदन कर सकते हैं। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ,बहुजन समाज पार्टी तथा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अथवा उनके द्वारा निर्धारित प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।बैठक में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने यह भी बताया कि मतदाता सूची की शुद्धता अतिआवश्यक है। प्रारूप प्रकाशन के समय इस वर्ष चार मतदान केंद्र की संख्या में वृद्धि हुई । जिले में कुल मतदान केदो की संख्या 1492 हो गई है। बैठक में मतदाता सूची संबंधी आंकड़ों की तुलनात्मकजानकारी पत्रकारों को भी साझा की गई ।बैठक के अंत में मतदाता सूची की हार्ड कॉपी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई ।फोटो रहित मतदाता सूची की डीवीडी भी उन्हें निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें