शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा प्रत्येक माह में जैविक खाद बनाने हेतु फूलमालाओं को एक बड़े गढ्ढे में एकत्रित किया जाता है जिससे वर्ष के अंत में जैविक खाद बनकर तैयार हो जाए। क्लब की सदस्यों ने जैविक खाद बनाने का तरीका सीखा और उसे अपनाया। जैविक खाद बनाने के लिए सबसे पहले फूलमालाओं को एकत्रित करें, उसमें से प्लास्टिक की थैली आदि अलग करें, अब कम से कम 14 इंच या इससे बड़ा गढ्ढा खोदें, ध्यान रहे इसमें नमी और ओक्सीजन का प्रवाह अच्छी तरह से हो, अब इस गढ्ढे में फूलमालाएं डालें, पूरा भर जाने के बाद गढ्ढे को मिट्टी से ढंक दें, 3 माह बाद अपशिष्ट सड़ जाते हैं और मिट्टी का रूप ले लेते हैं इस प्रकार जैविक खाद तैयार हो जाती है। क्लब की सदस्य जुलाई से अप्रेल तक प्रति माह मन्दिर में चढ़ाई गई फुलमालाओं को एकत्रित करती हैं जिन्हें एक बड़े गढ्ढे में डाला जाता है, अप्रेल माह में इस गढ्ढे को मिट्टी से बंद कर दिया जायेगा और तीन माह बाद जैविक खाद तैयार हो जायेगी। इसी परियोजना के अंतर्गत जनवरी माह में भी इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने मन्दिर से फूलमालाएं एकत्रित करके गढ्ढे में डाला, इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ के साथ नीलम जैन, सोनिया सांखला, कुसुम ओझा, मीना गोयल और सरिता अग्रवाल उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें