शिवपुरी। कुछ पल पहले तक सबकुछ ठीक था एक परिवार तीखी सर्दी से बचाव के लिए अलाव के पास बैठा था। आपस में बातचीत हो रही थी कि तभी अचानक नो एंट्री समय में एक ट्रक काल बनकर उनके कच्चे मकान और परिवार जनों के ऊपर आकर पलट गया। चीख, पुकार, रुदन की आवाज आसमान में गूंजने लगी। कुछ लोग रुके मदद की कोशिश की लेकिन पहाड़ की तरह पलटे ट्रक को हटाना संभव नहीं था। बस सुखद पहलू ये रहा कि आज 16.01.2025 को सांयकाल लगभग 3.30 बजे ये ट्रक आईटीबीपी फेमिली गेट के पास तेज रफतार में आया और लुधावली की सडक पर मोड होने के कारण अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गया। बस फिर क्या था दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही आईटीबीपी के पदाधिकारियों को श्री महेश कलावत उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन पर श्री भूपेंद्र सिंह गुसांई उप सेनानी/जीडी के नेतृत्व में एक टीम को फौरन घटनास्थल पर रवाना किया गया। इस दौरान राजनाथ सिंह सुबेदार मेजर एवं उनकी टीम द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर मलबे के नीचे दबी एक महिला एवं छोटी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आईटीबीपी के पदाधिकारियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवं रेस्क्यू की स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा प्रशंसा की गई। धमाका की चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने भी जांबाज जवानों की प्रशंसा की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें