शिवपुरी। ग्वालियर व्यापार मेला शुरू हो गया है, इसी के साथ शुरू हो गई है बंपर डिस्काउंट पर खरीदी की शुरुआत तो जरा सोचिए ये फायदा आपको अपने घर के नजदीक अपने हो शहर शिवपुरी में मिले तो हुई न दोहरे फायदे की बात। जी हां ग्वालियर मेले में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर की खरीद पर आपको जो फायदा, डिस्काउंट मिलेगा वहीं सब लेकर हाजिर हैं शिवपुरी के विश्वसनीय विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स छतरी रोड दो बत्ती चौराहा शिवपुरी पर। संचालक आशीष अभिषेक विजयवर्गीय ने बताया कि अपने मनपसंद की कोई भी वस्तु हमारे यहां उपलब्ध है। वो भी पूरे मेला वाले फायदे के साथ। अच्छी बात ये है कि सभी उत्पाद की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी, मनपसंद का सामान मिलेगा, साथ में आसान फाइनेंस और भी बहुत कुछ, तो फिर देर मत कीजिए और आज ही शुभ मुहूर्त में घर ले आइए ग्वालियर मेले के फायदे के साथ मनपसंद उत्पाद। हैप्पी लोहड़ी और हैप्पी मकर संक्रांति।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें