Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "वंदे मातरम बोलो लकी ड्रा" निकाला गया, विजेता पुरुस्कृत, भाविप की शाखा वीर तात्या टोपे ने गणतंत्र दिवस पर किया था आयोजन

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भाविप की शाखा वीर तात्या टोपे के "वंदे मातरम बोलो लकी ड्रा" के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ड्रॉ परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में निकाले गए फिर विजेताओं को आमंत्रित कर बीती रात उन्हें पुरस्कृत किया गया। 
बता दें कि भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में "वंदे मातरम बोलो लकी ड्रा" का आयोजन किया गया था, जिसमें 2548 फोन कॉल प्राप्त हुए। यह फोन कॉल कनाडा, दुबई, जयपुर, ग्वालियर, अमृतसर, कराहल व शिवपुरी शहर से प्राप्त हुए। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रहती है कि इस प्रतियोगिता में परिषद के सदस्य व उनकी अर्धांगिनी का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है यानि वे भाग नहीं ले सकते। जबकि अन्य कोई भी इसमें भाग ले सकता है। इसी क्रम में यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 के बीच आयोजित की गई। 
ये रहे विजेता 
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव कुमार शिवहरे द्वितीय मीना शर्मा तृतीय मनीष अग्रवाल ने प्राप्त किया।इसके अलावा 11 सांत्वना पुरस्कार के विजेताओं में वर्षा जैन, निकिता मित्तल, अल्पेश जैन, रोशन आहूजा, कपिल डांगी, अमन गोयल, प्रवीण गोयल, पुनीत बत्रा, ज्योति गर्ग, सौरभ शिवहरे और पीयूष जैन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जानेमाने पत्रकार, मामा का धमाका डॉट कॉम  mamakadhamaka.com ऑन लाइन न्यूज पोर्टल के चीफ एडिटर श्री विपिन शुक्ला मामा उपस्थित थे। उनके द्वारा ड्रा निकालकर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर  पर नगर समन्वयक श्री हरिओम अग्रवाल शाखा अध्यक्ष अशोक जैन शाखा सचिव राजकृष्ण शाखा कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेश कुमार बंसल, कपिल भाटिया, नीरज जैन, नीरज अग्रवाल, चंद्र मोहन नागपाल, दीपक अग्रवाल, रजत आहूजा, दलजीत भाटिया, नवीन गुप्ता, संजीव सलूजा, आदि सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विपिन शुक्ला ने शाखा द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। अंत में शाखा सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129