उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जनवरी 2024 को शिवपुरी जिले के ग्राम हातौद में मोबाइल मेडीकल यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण कर प्रारंभ किया था। भारत सरकार के मार्गदर्शन में म.प्र. सरकार एमएमयू संचालन का उददेश्य स्वास्थ्य संस्थाओं से 5 किलोमीटर की दूरी वाले सहरिया बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। जिसमें एएनसी, पीएनसी, नवजातों , कुपोषण, सिकल सैल, क्षय रोग, जन्मजात विकृति, कुष्ठ, मलेरिया परीक्षण एवं उपचार करना है। शिवपुरी जिले में 10 मोबाइल मेडीकल यूनिट प्रारंभ की गई है ।जिसमें शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड में 02 मोबाइल मेडीकल यूनिट स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इन्ही एमएमयू का आज म.प्र. के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पोहरी विकासखंड के सहरिया बाहुल्य ग्राम बूडदा भ्रमण के दौरान अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के साथ अवलोकन किया गया। राज्यपाल स्वंय एमएमयू वैन के अंदर पहुचंे और दवाओं से लेकर उपकरणों का निरीक्षण किया तथा सराहना की।
“मोबाइल मेडीकल यूनिट के स्वास्थ्यकर्मियों से राज्यपाल की अपेक्षाएं”
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने एमएमयू अवलोकन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एमएमयू ऐसे क्षैत्र में संचालित की जा रही है जहां स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए सहरिया आदिवासियों को स्वास्थ्य संस्थाओं को कई परेशानियों का सामना करते हुए पहुंचना होता है। इसलिए नियमित रूप से पूरी निष्ठा से स्वास्थ्य कर्मी एमएमयू में अपनी सेवा दें। बर्ष 2025 टीबी उन्मूलन का आखिरी साल है, इसलिए टीवी की स्क्रीनिंग से कोई भी न छूटे सभी को उपचार मिले। सिकल सैल एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है इसलिए उसका पूरी जबावदेही के साथ परीक्षण करें।
राज्यपाल ने किया हेल्थ एण्ड बेलनेस सेंटर निरीक्षण
- स्वास्थ्य सेवाओं की बस्तु स्थिति जानने किए गए सवाल
म.प्र. के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पोहरी विकासखंड के ग्राम बूडदा में स्थित हेल्थ एण्ड बेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ प्रभारी मंत्री प्रधुम्मन सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद भरत कुशवाह, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल का शिवपुरी जिले के ग्राम बूडदा में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार प्रवास था। इस अवसर पर आदिवासी बाहुल्य ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही शासकीय सेवाओं का अवलोकन भी करना था। जिसमें वह हेल्थ एण्ड बेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्र ) बूडदा पहंुचे। यहां उनके द्वारा एचडब्लूसी का निरीक्षण करने के साथ सेंटर पर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर रही एक गर्भवती महिला से भी चर्चा की । इस अवसर पर उपस्थित प्रसूती रोग विशेष डॉ मोना गुप्ता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रसूताओं तथा गर्भवती महिलाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की योजनओं तथा सेवाओं की जानकारी दी तथा राज्य पाल मंगू भाई द्वारा हर गर्भवती महिलाओं का एचवी जांच किए जाने की बात कहीं।
इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, सीपीसी कंसल्टेंट डॉ हेमंत रावत, एएसओ आईपी गोयल, वीएमओ डॉ दीक्षांत गुधोनिया, वीपीएम , वीसीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें