भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंन पर आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला। जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। आज के स्टार अभिषेक थे जिन्होंने ताबड़तोड़ छक्कों की बौछार की और 79 रन बना डाले। विजय गाथा लिखने के बाद हालांकि अभिषेक कैच आउट हुए। भारत ने सैमसन और सूर्यकुमार के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन अभिषेक ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और भारत का स्कोर जीत के करीब पहुंचा दिया। स्पिनर आदिल राशिद ने अभिषेक शर्मा को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। अभिषेक 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए। कुलमिलाकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें