Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: सरकार ने बदले फोन रिचार्ज के नियम, Jio, एयरटेल और BSNL के नए प्लान लॉन्च, कौन-सी कंपनी दे रही बेहतर सर्विस? देखें खबर

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
TRAI New Rules: सरकार ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है। अब मोबाइल यूजर्स सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। TRAI टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को राहत देने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है।
जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के नए प्लान के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट लंबे समय तक सिम कार्ड एक्टिव रख प्लान पाएंगे। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (टीआरएआई) ने डुअल सिम कार्ड यूजर्स को राहत दी है। मोबाइल रिचार्ज से जुड़े नियमों में संशोधन किया है। जिसके परिणाम स्वरुप जियो और एयरटेल ने नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें एसएमएस और वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। दोनों कंपनियों मे कई रिचार्ज प्लान बंद भी कर दिए हैं। इसके अलावा बीएसएनएल ने भी सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसके जरिए बिना इंटनेट लंबे समय तक सिम कार्ड एक्टिव रखेगा।
सरकार ने नए नियमों के तहत आप मोबाइल यूजर्स बिना रिचार्ज लंबे समय तक सिम कार्ड को एक्टिव रख पाएंगे। जियो यूजर्स बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सिम कार्ड को एक्टिव रखा जा सकता है। 20 रुपये में 30 दिनों तक वैलीडीटी बढ़ जाती हैं। बिना रिचार्ज के एयरटेल यूजर सिम कार्ड को 90 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं, उपभोक्ताओं को कंपनी 15 दिनों की अतिरिक्त छूट भी प्रदान करती है। 90 दिनों के बाद सिम एक्टिव रखने के लिए वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड यूजर्स को 49 रुपये का रिचार्ज करना होगा। बीएसएनएल यूजर्स 180 दिनों तक बिना रिचार्ज के अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।
विस्तार से समझिए
अब Jio, BSNL, Airtel और Vi जैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक रुपये 20 के न्यूनतम रिचार्ज से अपने मोबाइल नंबर को 4 महीने तक एक्टिव रख सकेंगे। यहां आपको बता रहे हैं कि TRAI का नया नियम कैसे काम करेगा और ग्राहक सिर्फ 20 रुपये के रिचार्ज से कैसे अपने सिम को चार महीने के लिए एक्टिव रख सकते हैं। यह नियम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर पर लागू होगा। अगर कोई ग्राहक 90 दिनों तक वॉइस, डेटा, SMS या अन्य सर्विस का इस्तेमाल नहीं करता। उनका रिचार्ज भी एक्टिव नहीं है, तो उसकी सिम कार्ड को निष्क्रिय यानी बंद किया जा सकता है। सिम इन एक्टिव या निष्क्रिय यानी बंद होने पर ऑपरेटर वह नंबर किसी नए ग्राहक को अलॉट कर सकता है।
लेकिन यदि कोई ग्राहक 20 रुपये का रिचार्ज करता है, तो उसका नंबर 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। यह नियम खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो अपने सिम को कम बजट में एक्टिव रखना चाहते हैं। साथ ही जिनके पास दूसरा सिम है और उसे बस एक्टिव रखने कि रिचार्ज करना है।
20 रुपये बैलेंस पर कैसे 4 महीने एक्टिव रहेगा 
अगर ग्राहक 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं करता, लेकिन उसका बैलेंस 20 रुपये है, तो यह बैलेंस ऑटोमैटिकली कट जाएगा और वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी। यानी, सिम 20 रुपये के बैलेंस या रिचार्ज पर चार महीने एक्टिव रखा जा सकता है।
ग्राहकों को मिलेगा ग्रेस पीरियड
यदि ग्राहक का बैलेंस खत्म हो जाता है, तो उसे 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा। जिसमें वह रिचार्ज कर फिर से एक्टिव करा सकते हैं। अगर इस दौरान बैलेंस रिचार्ज नहीं किया गया, तो सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा। यानी सिम एक्टिव नहीं रहेगी। एक बार सिम बंद होने पर इनकमिंग कॉल और OTP सर्विस बंद हो जाएगी। यह गाइडलाइन 2013 में पेश की गई थी, लेकिन इसे सही ढंग से लागू नहीं किया गया। TRAI का यह कदम अब टेलीकॉम ऑपरेटरों को नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करेगा और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगा।
एयरटेल के ये रिचार्ज
एयरटेल ने 499 और 1959 रुपये के दो नए प्लान पेश किए हैं। 499 रुपये में 84 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 फ्री एसएमएस कर सकते हैं। 1959 रुपये में 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। दोनों प्लान में अपोलो 24/7 मेम्बरशिप और फ्री हैलो ट्यून्स कंपनी ऑफर कर रही है।
जिओ के प्लान
जियो के 458 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। जियो सिनेमा और जियो टीवी का लाभ भी मिलता है।
जियो की ओर से दो नए मनोरंजन प्लान पेश किये जा रहे हैं। यह प्लान 448 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन प्लान में में 28 दिनों की वैधता, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 12 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं। जबकि 175 रुपये वाले प्लान में 10GB डेटा और 10 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं, लेकिन इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं है।
1958 रुपये के प्लान में 365 दिन के लिए 3600 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसमें भी जियो सिनेमा और जियो टीवी सब्स्क्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है। इधर जियो ने पॉलीगॉन लैब के साथ मिलकर वेब ब्राउजर यूजर्स के लिए JioCoin नामक क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया है। अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह टोकन रिलायंस के विभिन्न सेवाओं, जैसे जियो मोबाइल रिचार्ज और शॉपिंग आदि में उपयोगी होगा।वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अभी एक नया ऑप्शन नजर आने लगा है। इसके सामने आते ही चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। इसे JioCoin के नाम से ऐड किया गया है। ये एक क्रिप्टो टोकन है। कंपनी की तरफ से इसे पॉलीगन लैब के साथ पेश किया गया है। इसके बाद साफ हो गया है कि जियो ने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट और ब्लॉकचेन में अपना पहला कदम रख दिया है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन यूजर्स को स्मार्टफोन पर ये ऑप्शन नजर आना शुरू हो गया है। बता दें कि अभी तक सामने आई जानकारी से पता चलता है कि जियो कॉइन एक इनाम-आधारित टोकन है। ये पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर काम करने वाला है। इस टोकन का इस्तेमाल रिलायंस इकोसिस्टम के तहत पाई जाने वाली सर्विसेज के लिए किया जा सकेगा जिससे जियो मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग, जियोमार्ट और रिलायंस गैस स्टेशनों पर फायदा मिलेगा। दरअसल कंपनी की तरफ से इसे एक नई शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है।
बीएसएनएल के प्लान
बीएसएनएल ने 797 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें 10 महीने तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा। 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलेगा। साथ में प्रतिदिन 2जीबी डेटा भी मिलता है। 60 दिनों के बाद फ्री एसएमएस, कॉलिंग और डेटा का लाभ नहीं मिलता, सिर्फ सिम कार्ड सक्रिय रहता है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129