Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: "द ग्रेट सिंधिया ने दी बधाई, MPPSC में चयनित होकर शिवपुरी की मुस्कान बनी वाणिज्यकर निरीक्षक, यात्री बस में सवार होकर गृह नगर भौंती पहुंची, बैंड बाजों के साथ नगर के लोगों ने किया आतिशी स्वागत, पिता से गले मिली तो फूटे खुशी के आंसू"

रविवार, 19 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka Special News: "The Great Scindia congratulated, Shivpuri's smile after getting selected in MPPSC, became Commercial Tax Inspector, when she reached her home town Bhaunti, the people of the city gave a warm welcome with bands, tears of joy burst out when she hugged her father. "
* भौंती की मुस्कान गुप्ता ने पेश की युवाओं के लिए नजीर, शासकीय शिक्षक रहते करती रही लगातार 11 साल तैयारी, चौथी बार में मिली कामयाबी
* भाई विदेश मंत्रालय में बहिन से पहले हुआ था चयनित, अब छोटी बहिन भी बड़े भाई, बड़ी बहिन के रास्ते पर जुटी तैयारी में
* गल्ला व्यवसाई पिता की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
*ताऊ बोले, पूर्वजों के पुण्य से ऐसा सौभाग्य मिला है, बेटा बेटी ने नाम रोशन कर दिया
(राहुल गुप्ता की रिपोर्ट)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट प्रदेश के कुछ अन्य शहरों की तरह शिवपुरी जिले के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आया है। जिले की पिछोर विधानसभा में आने वाली भौंती के गल्ला व्यवसाई विनोद गुप्ता की होनहार बिटिया मुस्कान गुप्ता का चयन वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर हो गया है। बचपन से ही होशियार मुस्कान ने अपना लक्ष्य एमपीएससी परीक्षा पास करने का रखा था और उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम सफलता के रूप में सामने आया है। 
द ग्रेट सिंधिया ने दी बधाई
दूर संचार मंत्री एवं सांसद द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुस्कान को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 
बस में सवार होकर भौंती पहुंची तो बैंड बाजों के साथ नगर के लोगों ने किया आतिशी स्वागत
भौंती की बेटी ने विजय पताका फहराई तो न सिर्फ मुस्कान के परिजन, रिश्तेदार खुश हुए बल्कि पूरा इलाका उसकी कामयाबी का साक्षी बना। मुस्कान की सादगी देखिए कि वह एक सामान्य यात्री की तरह यात्री बस में सवार होकर अपने घर के लिए निकली थी। जैसे ही बस भौती पहुंची उसको लेने सभी बस पर आए वो भी बैंड बाजों के साथ, उसे सिर माथे बिठा लिया। हर कोई खुश नजर आ रहा था। सभी ने मिलकर फूल मालाओं से मुस्कान को लाद दिया। मुस्कान जब भौंती आई तो लोग जुलूस और बैंड बाजों के साथ उसे घर पर ले गए। मुस्कान का रास्ते में सरपंच ज्योति अखिलेश विलैया, गहोई समाज अध्यक्ष रामगोपाल कन्थरिया, पूर्व अध्यक्ष क्षेत्रीय सभा विश्वम्भर दयाल छिरोल्या, भाजपा मंडल महामंत्री पुष्पेंद्र परिहार, पूर्व अध्यक्ष रमेश विलैया, विनोद सेठ, नाथूराम वरसैया, सचिन कन्थरिया, विवेक गुप्ता, मिलन गुप्ता, रविकांत गुप्ता सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया।
जैसे ही गले मिली पिता से फूटे खुशी के आंसू
कहते हैं बेटी पिता के सबसे करीब होती है, आज प्रमाणित हुआ जैसे ही मुस्कान अपने पिता के सामने आई, उनके गले लगी और उसके खुशी के आंसू की धार बह निकली। ये पल सभी की आंखों को भिगो गया।
एक और यादगार पल, बेटी खुली कार में विजेता बन फूलों से लदी, छोटी बहिन साथ रही, पिता ने छुए लोगों के पैर लिया आशीर्वाद 
दोस्तों आजकल जरा सी सफलता पर लोग आसमान से बात करने लगते हैं लेकिन असली खुशी, सादगी, बड़प्पन कोई मुस्कान के परिवारजनों से सीखे। मुस्कान बस से आई शायद ये उसके माता पिता से मिले संस्कार ही हैं क्योंकि पिता की सहजता बेटी की बड़ी सफलता के बावजूद साफ परिलक्षित हुई। जब मुस्कान खुली कार में सवार हुई। उसे तो लोगों ने फूल माला से लादा, साथ में छोटी बहिन नजर आ रही थी। लेकिन मुस्कान के पिता बड़ी ही सौम्यता के साथ रास्ते में कार के आगे चलते हुए अपनों से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए। उनकी इस सादगी की मिसाल सदियों तक दी जाती रहेगी। बेटी मुस्कान की इस शानदार सफलता पर मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा ने मुस्कान को बधाई दी।
बेटे के बाद बेटी ने बढ़ाया परिवार का मान
व्यवसाई विनोद गुप्ता बेहद सौभाग्यशाली हैं। उनके मुस्कान से छोटे बेटे ने विदेश मंत्रालय में चयनित होकर उनका मान बढ़ाया था। अब बेटी ने ऊंची छलांग लगाकर उनके मान को तिहरी खुशी दी। दूसरी खुशी उन्हें तब मिली थी जब मुस्कान प्राथमिक शिक्षक के पद पर चयनित हुई थी, लेकिन उसने अपने प्रशासनिक सेवा के लक्ष्य पर निशाना साधे रखा और शिक्षक रहते अशोकनगर में पढ़ाई जारी रखी। आपको यकीन न हो लेकिन इस बेटी ने लगातार 11 साल की साधना करते हुए चौथी बार में MPPSC में झंडे गाढ़ दिए। ये युवाओं के लिए एक संदेश भी है कि अगर आप कोई बड़ा लक्ष्य साधे और बीच में कोई छोटा पद हासिल हो तो उसे ठुकराए बिना स्वीकार करें लेकिन लक्ष्य की तरफ चलते रहें, संकोच कभी बड़ा मुकाम हासिल नहीं हो पाए तो कोई पछतावा न हो। 
प्रशासनिक सेवा को बनाया लक्ष्य
मुस्कान ने बताया कि मेरी प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा थी इसके लिए 11 साल से तैयारी कर रही थी और चौथी बार के इंटरव्यू में सिलेक्ट हो गई। मुस्कान वर्ष 2023 में प्राथमिक शिक्षक बन गई थी और अशोकनगर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही थी। मुस्कान का छोटा भाई भारतीय विदेश मंत्रालय में सर्विस करता है। 
ताऊ बोले, पूर्वजों के पुण्य से ऐसा सौभाग्य मिला
मुस्कान के ताऊ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पूर्वजों के पुण्य से ऐसा सौभाग्य मिला है, हमारे बेटा बेटी ने नाम रोशन कर दिया।
समाज बंधुओं ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
मुस्कान की इस उपलब्धि पर चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, राजेन्द्र सेठ, पूर्व अध्यक्ष एम एल गेड़ा, अनिल निगोती, संतोष तीतविलासी, कैलाश पहारिया, संजय पहारिया, अनिल डेंगरे, मनोज गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129