
#धमाका अच्छी खबर: शहर की महल रोड पर अब लीजिए कॉफी का असली स्वाद, अत्याधुनिक कॉफी मशीन के साथ, व्यवसाई धीरज उप्पल, समाजसेवी किरण उप्पल के बेटे की वाना कॉफी शॉप की 10 को ग्रैंड ओपनिंग
शिवपुरी। शहर में पर्यटन पैर पसार रहा है, जाहिर सी बात है हमारे मेहमान आयेंगे, देश विदेश के पर्यटक आएंगे। ऐसे में ब्रांडेड होटलों की आवश्यकता होगी, जिनमें लोग रुक सकें, भोजन कर सकें। साथ ही कुछ ऐसे स्पॉट की भी जरूरत महसूस की जा रही है जिसमें लोग बैठकर कॉफी का आनंद ले सकें। इसी आवश्यकता को भांपकर शहर के व्यवसाई धीरज उप्पल, उनकी पत्नी भाविप शाखा मणिकर्णिका की अध्यक्ष एवं समाजसेवी किरण उप्पल के होनहार सुपुत्र कार्तिकेय उप्पल ने शहर की महल रोड, रेडियंट कॉलेज, mla देवेंद्र जैन के निवास के सामने अत्याधुनिक कॉफी शॉप "वाना कॉफी" तैयार की है। जिसमें कॉफी का बेसिक स्वाद और जायका लोगों को मिल सकेगा। 10 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे शॉप की मेगा ओपनिंग होने जा रही है। यहां आप विश्वस्तरीय कॉफी की मशीन से निर्मित कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे।जिले की पहली कॉफी मशीन वाना शॉप में उपलब्ध हो सकेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें