शिवपुरी। जिले के आठों विकाखण्डों में रिक्त पड़े बीएसी के 37 व 80 जनशिक्षा केन्द्रों में सीएसी के रिक्त 129 पदों पर 13 फरवरी को प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित होगी। सोमवार को काउंसलिंग के आयोजन के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने समय सारणी भी जारी कर दी हैै। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डाइट) में यह काउंसलिंग 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक बीएसी के 37 रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग आयोजित होगी। इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक सीएसी के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इस काउंसलिंग में जिले के समस्त उच्च श्रेणी शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक नहीं है। साथ ही उनके विरूद्ध कोई विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण व लंबे समय से अनुपस्थिति की शिकायत प्रचलित न हो वे पात्र होंगे। काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को अपने समस्त अभिलेखों को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराकर लाना होगा। खासबात यह है कि जिन उच्च श्रेणी शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा उच्च पद का प्रभार ग्रहण किया गया है वे प्रतिनियुक्ति हेतु पात्र नहीं होंगे यानि उन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।
आयोजन को लेकर डीईओ ने ली बैठक
इस महत्वपूूूर्ण काउंसलिंग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बैठक लेकर तैयारियांे की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस काउंसलिंग के लिए समिति भी नियुक्त की गई जिसमें कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन मौजूद रहेंगे और उनके निर्देशन में समिति सदस्य डीईओ, डीपीसी, डाइट प्राचार्य, एपीसी अकादमिक काउंसलिंग प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी अतरसिंह राजौरिया, उमेश करारे, मुकेश पाठक व डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ मौजूद रहे।
इनका कहना है
सीएसी के 129 व बीएसी 37 पदों पर प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग दो पालियों में 13 फरवरी को डाइट में आयोजित होगी जो उच्च श्रेणी शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक उच्च पद का प्रभार प्राप्त कर चुके हैं वे प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगे।
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी शिवपुरी
नोट- प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग के आयोजन को लेकर बैठक में निर्देश देते डीईओ व डीपीसी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें