शिवपुरी। दोस्तों दोपहर में धूप अब चुभन देने लगी है, सुबह शाम की सर्दी छोड़ दें तो अब सर्दी विदाई का मन बनाती जान पड़ रही है। हालांकि हमारी तरह आप भी चाहते होंगे कि अभी सर्दी विदा न हो लेकिन रितु बदलना एक प्रक्रिया है, इसलिए नियमित काम शुरू कर दीजिए। इसी बीच शहर के अग्रणी निष्का सेल्स, विष्णु मंदिर रोड, आइस फैक्ट्री के सामने शिवपुरी के संचालक दीपेश अग्रवाल लेकर आए हैं AC की फ्री सर्विस कैंप का मौका वो भी पूरे फायदे के साथ।
जी हां तो देर मत कीजिए 16 से 22 के मध्य अपने ओ जनरल AC की फ्री सर्विस आज ही दिए गए नंबर पर बुक कीजिए।क्या, कैसे होगा, कीजिए एक नजर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें