डी ए में दो बार बढ़ोतरी संभव
वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन को डीए और महंगाई राहत यानी डीआर की दर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार 53% है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, जिसके अगले साल से लागू होने की उम्मीद है। इससे पहले दो बार डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है।
वेतन आयोग का गठन
बीते जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। इस कदम से केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। बता दें कि सातवें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था और इसकी सिफारिशें एक जनवरी, 2016 से लागू हुई थीं। इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है। 2025 में नये वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू होने से यह सुनिश्चित होगा कि सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल पूरा होने से पहले इसकी सिफारिशें प्राप्त हो जाएं और उसकी समीक्षा की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें