शिवपुरी, 28 फरवरी 2025, शिवपुरी निवासी और वर्तमान में इंदौर में रह रहे अरुण अपेक्षित की गीतिकाओं के संकलन अरुणिता का विमोचन 02 मार्च 2025 रविवार को दोपहर एक बजे से हैप्पी डेज स्कूल के सभाकक्ष में रखा गया है। इसकी अध्यक्षता गुना के सुप्रसिद्ध कवि और शिक्षाविद् डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में हैप्पी डेज स्कूल की संचालिका श्रीमती गीता दीवान और लब्ध प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडिस्ट्रीस के अध्यक्ष श्री अरविंद दीवान उपस्थित रहेंगे। आयोजन में अशोक निर्मल भोपाल, सेवा निवृत कार्यपालन यंत्री श्री चन्द्रिका प्रसार वर्मा ग्वालियर, सेवा निवृत प्राचार्य फिजीकल कॉलिज विजय भार्गव शिवपुरी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सरस्वती वंचना और पूजन के उपरांत अरुणिता संकलन में से गीतिकाओं का गायन श्री आत्मानंद शर्मा और पूजा त्रिपाठी के द्वारा किया जायेगा। आलेख वाचन श्रीमती पूर्णिमा ढिल्लन नासिक, डॉ.मुकेश अनुरागी के साथ गोविंद अनुज के आलेख का वाचन सुप्रसिद्ध रंगकर्मी ब्रजेश अग्निहोत्री के द्वारा किया जायेगा। विमोचन के उपरांत अरुण अपेक्षित अपना विचारों के साथ अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ करेंगे। अतिथियों के उद्बोधन के बाद धन्यवाद का ज्ञापन सेवा निवृत कार्यपालन यंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद वर्मा के द्वारा किया जायेगा। प्रथम सत्र का संचालन गिरीश मिश्रा के द्वारा किया जायेगा।
दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी होगी जिसकी अध्यक्षता पूर्णिमा ढिल्लन नासिक महाराष्ट्र के द्वारा, मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध बयोवृद्ध गीतकार हरीश चन्द्र भार्गव और संचालन डॉ.मुकेश अनुरागी के द्वारा किया जावेगा। इस सत्र में शिवपुरी नगर व बाहर से आमंत्रित रचनाकारों के द्वारा काव्यपाठ किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें