शिकायत मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे पार्षद बिंदास
नगर पालिका के पार्षद विजय बिंदास आज
लगातार फोन पर शिकायत के चलते जिला चिकित्सालय का पहुंचे। उन्होंने सच जानने का प्रयास किया। जिसमें गेटपास के नाम से लगातार गरीब आमजनता से वसूली की जा रही थी।(पार्षद विजय बिंदास इसी विषय पर बात करते)
जिसमें 20 रूपये, 50 रुपए प्रत्येक अटेंडर से मरीज देखने जाने के लिए जा रहे है। प्रत्येक व्यक्ति के नाम से पास के नाम पर ठेकेदार के गुर्गे वसूली पर लगे हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ यादव जी को अवगत कराया तो उन्होंने कल इस विषय पर चर्चा करने की बात कही। बिंदास ने कहा कि प्रशासन को अवगत कराकर ये बेजा वसूली रोकने का प्रयास करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें