An enquiry has been ordered by the IAF, to ascertain the cause of the accident.फाइटर प्लेन क्रैश का सिलसिला जारी
ये पहली घटना नहीं है, जब चंबल अंचल में सेना का कोई विमान क्रैश हुआ है। बीते सालों में आधा दर्जन से अधिक विमान हादसे चंबल में घटे जो जानलेवा भी साबित हुए हैं। इसी क्रम में शिवपुरी में गुरुवार को एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। समय रहते सेना के विमान में सवार दोनों पायलट्स ने सीट इजेक्ट कर जान बचा ली, लेकिन दोनों ही घायल हैं।
अब तक 8 hadse
ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का एयरबेस है। ऐसे में यहां सेना के विमानों का आना जाना और ट्रेनिंग उद्देश्यों से उड़ान भरना लगा रहता है, लेकिन कई बार ग्वालियर से उड़ान भरने वाले ये हवाई जहाज दुर्घटना का भी शिकार हुए हैं। अकेले ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ही अब तक 8 हादसे हो चुके हैं. जिनमें ना सिर्फ विमान तबाह हो गए, बल्कि कई पायलेट भी शहीद हुए हैं।
एक नजर कहां कहां हुए हादसे
भिण्ड की क्वारी नदी के जंगल में
24 फरवरी 2012 में भिंड के सुकांड गांव के पास क्वारी नदी के जंगल में वायुसेना का ही मिराज 2000 फाइटर जेट क्रैश हुआ था। पायलट समय पर विमान से निकल गए थे। इसलिए जान बची जहाज पूरी तरह नष्ट हो गया।
ग्वालियर
28 मार्च 2014 को ग्वालियर के पास भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान सी-130 जेट क्रैश हुआ था. उस दौरान विमान में पायलट समेत पांच लोग मौजूद थे. हादसे में सभी की मौत हो गई थी।
भिंड गोहद हादसा
25 सितंबर 2019 को भिंड के गोहद क्षेत्र के आलोरी के पुरा गांव में एक खेत में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 तकनीकी समस्या के चलते क्रैश हुआ। हादसे में समय रहते सीट इंजेक्शन से दोनों पायलेट की जान बची।
ग्वालियर
17 मार्च 2021 को फ्यूल रिफिलिंग के बाद वायुसेना का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन विमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस पर तकनीकी खामी के चलते टेकऑफ के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया था। तकनीकी खामी के चलते एक चिंगारी निकली और प्लेन क्रैश हुआ, जिसमें मौजूद पायलट और ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता शहीद हो गए थे।
भिंड बबेड़ी क्रैश
21 अक्टूबर 2021 को भिंड जिले के बबेड़ी गांव में भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। प्लेन के क्रैश होने पर पायलट अभिलाष समय रहते एयरक्राफ्ट से पैराशूट के जरिए कूद गए थे और जान बच गई थी।
मुरैना
27 जनवरी 2023 चंबल के मुरैना में पहाड़गंज के पास वायुसेना के दो जंगी जहाज मिराज-2000 और सुखोई-30 आपस में टकरा गए। क्रैश के वक्त दोनों की स्पीड टॉप पर थी. हादसे में सुखोई-30 के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे, लेकिन मिराज-2000 का पायलट क्रैश में शहीद हो गया था।
गुना
6 मार्च 2024 प्राइवेट जेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का एक प्लेन गुना में क्रैश हो गया था. प्लेन को ट्रेनी महिला पायलट उड़ा रही थीं। अचानक इंजन में खराबी आने से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के दौरान क्रैश हुआ था. पायलेट की जान बच गई थी।
ग्वालियर
ग्वालियर में कोरोना काल में रेडमिशिवर इंजेक्शन की डिलीवरी के दौरान इंदौर ग्वालियर पहुंचा सरकार का विमान ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान रनवे पर बेकाबू होकर क्रैश हो गया था। घटना में पायलट सैय्यद माजिद अख्तर, को-पायलट शिवशंकर जायसवाल व नायब तहसीलदार दिलीप कुमार घायल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें