शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है श्री घनश्याम प्रधान, राधे प्रधान (अमूल आइस्क्रीम) एवं गोपाल प्रधान (पटवारी) की माता जी श्रीमति लीलाबती जी का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज 25 फरवरी को दोपहर 1 बजे निज निवास, मिर्ची बाजार, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज, कोठी नंबर 14 के पास शिवपुरी से मुक्तिधाम जाएगी।
शोकाकुल
अनिल, गोविंद, अशोक, राजू, ब्रजेश ओमप्रकाश, नीटू, नीरज, शिवम (प्रिंस), कृष्ण (कुक्कू), सत्यम, पर्व एवं समस्त प्रधान परिवार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें