Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: एमपी बोर्ड परीक्षा 25 से, 21 थानों, दो चौकी पर पुलिस सुरक्षा में पहुंचे प्रश्रपत्रों के शील्ड बॉक्स

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
- 68 केन्द्रों पर 25 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज, उत्तर पुस्तिकाएं भी केन्द्रों पर पहुंची
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज 25 फरवरी से होने जा रहा है। यह परीक्षाएं 25 मार्च तक जारी रहेंगी। जहां 25 फरवरी को 12 वी का पहला प्रश्रपत्र हिन्दी विषय का है तो वहीं 10 वी का पहला प्रश्रपत्र 27 फरवरी को हिन्दी का होगा। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे की पाली में आयोजित होंगी। इससे पूर्व शुक्रवार व शनिवार को जिला उत्कृष्ट विद्यालय स्थित बोर्ड की समन्वय संस्था से प्रश्रपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में शुक्रवार को अंचल के 53 परीक्षा केन्द्रों जबकि शनिवार को शिवपुरी शहर में गठित 15 परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रश्रपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्रपत्रों के शील्ड बॉक्स जिले के 21 थानों व 2 चौकियों पर सुरक्षित रखवाए गए हैं, जहां से परीक्षा तिथि को संबंधित विषय के प्रश्रपत्र केन्द्राध्यक्ष  व कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्र तक पहुंचेंगे। शुक्रवार व शनिवार को प्रश्रपत्र वितरण के दौरान  संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किए गए सीएस व एसीएस पहुंचे। डीईओ राठौड़, समन्वयक संस्था प्रभारी विवेक श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़, परीक्षा शाखा प्रभारी कौशल शर्मा द्वारा टीम के साथ मल्टीलेयर सुरक्षा पैकिंग युक्त प्रश्नपत्र के शील्ड पैकेट व उत्तर पुस्तिकाओं की वितरण प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
24 केन्द्रों पर सीसीटीव्ही से निगरानी 
जिले में कुल 68 परीक्षा केन्द्र गठित किए गए हैं। परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इनमें से 45 परीक्षा केन्द्र शासकीय विद्यालयों में, एक अनुदान प्राप्त शाला में, एक निजी महाविद्यालय भवन में जबकि 21 परीक्षा केन्द्र निजी विद्यालय भवन में बनाए गए हैं। 24 परीक्षा केन्द्र ऐसे हैं जहां सीसीटीव्ही कैमरों की व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा जिला स्तर पर एक व विकासखण्ड स्तर पर 8 कंट्रोल रूमों का भी गठन किया गया है। 68 केन्द्रों में से 51 परीक्षा केन्द्र शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं जबकि 17 परीक्षा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं। परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिका के शील्ड पैकेट 19 थानो व दो चौकी सहित उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 पर संकलित किए जाएंगे। 
39 हजार 440 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बोर्ड की 10 वी की परीक्षा में कुल 23 हजार 260 परीक्षार्थी नामांकित हैं जिनमें 21 हजार 586 नियमित व 1674 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं जबकि 12 वी की परीक्षा में कुल 16 हजार 180 परीक्षार्थी नामांकित हैं जिनमें से 14 हजार 862 नियमित व 13818 प्राइवेट परीक्षार्थी नामांकित हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए 4 परीक्षा केन्द्र गठित किए गए हैं। जबकि शेष केन्द्रों पर नियमित परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उमावि रन्नौद, मावि मायापुर, उमावि खोड़, अशासकीय आदर्श जीवन महाविद्यालय अमोलपठा केन्द्र को संवेदनशील केन्द्र घोषित किया गया है। 
8 केन्द्रों पर प्रेक्षक तैनात
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जहां 68 केन्द्रों पर सीएस, एसीएस, व कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं तो वहीं जिले के 8 केन्द्रों पर प्रेक्षक भी तैनात किए हैं जो दोनों कक्षाओं के प्रमुख विषयों के प्रश्रपत्रों के दौरान इन केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। इनमें उत्कृष्ट उमावि पिछोर, बालक उमावि कोलारस, उमावि रन्नौद, उमावि खोड़, सीएमराइज करैरा, मॉडल उमावि शिवपुरी, मावि मायापुर व आदर्श जीवन महाविद्यालय आमोलपठा शामिल है। परीक्ष के दौरान निगरानी के लिए जिला व विकासखण्ड स्तरीय विभागीय निरीक्षण दलों के अलावा प्रशासनिक दल भी तैनात रहेंगे।
इनका कहना है
25 फरवरी से जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के 53 व शनिवार को शिवपुरी शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रश्रपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया और पुलिस सुरक्षा में संबंधित केन्द्रों के समीपस्थ थानों पर प्रश्रपत्रों के शील्ड बॉक्स सुरक्षित रखवाए गये हैं।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी।
फोटो कैप्शन
01- वितरण केन्द्र पर प्रश्रपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीईओ राठौड़ एवं समन्वय संस्था प्रभारी विवेक श्रीवास्तव। 
02- माधवचौक स्थित परीक्षा कक्ष पर बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा करते डीईओ व जिला परीक्षा प्रभारी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129