संत धीरेन्द्र शास्त्री बाइक से लेने निकले जायजा
अपनी शैली के लिए प्रसिद्ध संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मेहमान क्या होता है, उसके आगमन की तैयारी कैसे की जाती है यह भलीभांति जानते हैं तभी शायद आप बीती रात बाइक से खुद कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने निकल पड़े। (देखिए वायरल video)
पहलीबार किसी तीर्थ पर दुआ के साथ मिलेगी दवा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम के दौरे को लेकर कहा कि ये पूरे मध्य प्रदेश MP के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री खुद कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। अस्पताल बनने के बाद ईश्वर की कृपा
के साथ दवा भी मिलने लगेगी। अब तक अस्पताल में मंदिर बनते थे, लेकिन देश में पहली बार मंदिर में अस्पताल बनने जा रहा है। इससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी महोत्सव के दौरान 18 पुराण, 4 वेद और 6 शास्त्रों का वाचन भी किया जा रहा है।
बुंदेलखंड महोत्सव में पांचवा दिन खास
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड महोत्सव में पांचवा दिन 23 फरवरी को है, जो खास होगा क्योंकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। यहां वे बागेश्वरधाम इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर एंड कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी जिस बुंदेलखंड महोत्सव में आने वाले हैं उसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इधर प्रशासन भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यहां आकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी जिस दिन यहां आएंगे उस दिन करीब 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। 
खास इंतजाम के बीच आएंगे पीएम मोदी
आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान रोड पर जाम न लगे इसके लिए पहली बार मैकेनिक और क्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां आने वाले लोगों के वाहन अगर रास्ते में खराब हुए तो मैकेनिक इसे तत्काल ठीक करेंगे अगर ज्यादा देर लगे या ठीक होने की हालत ही न हो तो उसे क्रेन सड़क से बाहर रख देगी। बता दें कि छतरपुर, खजुराहो और पन्ना से कनेक्टिविटी के कारण यहां का रास्ता आम दिनों में भी व्यस्त रहता है।
ऐसे में रोड जाम न हो और लोग कार्यक्रम में आसानी से शामिल हो सकें ये सबसे बड़ी चुनौती है।
ये हो रही खास तैयारी
पीएम की सुरक्षा के लिए खजुराहो एयरपोर्ट के साथ पूरा आयोजन स्थल नो फ्लाइंग जोन रहेगा। 2500 पुलिसकर्मी और 100 कैमरों से निगरानी की जाएगी।
दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु
पीएम की तैयारी के चलते दो दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा नहीं हो रही है, पर्चा भी नहीं बन रहे। जो श्रद्धालु आ रहे हैं वो बागेश्वर बालाजी मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे हैं।
किस दिन क्या होगा बुंदेलखंड महोत्सव में
19 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
20 फरवरी को अन्नपूर्णा यज्ञ की शुरुआत हुई।
21 फरवरी को गुरु दीक्षा महोत्सव होगा।
22 फरवरी को गुरु दीक्षा महोत्सव, साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन की शुरुआत होगी।
23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे।
24 फरवरी को अवधेशानंद गिरि महाराज का प्रवचन, द ग्रेट खली का कुश्ती प्रदर्शन होगा।
25 फरवरी को अन्नपूर्णा यज्ञ का समापन, साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का भी समापन।
26 फरवरी को 251 लड़कियों का सामूहिक विवाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आशीर्वाद देंगी।
बागेश्वर धाम में पीएम बालाजी के दर्शन करेंगे फिर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
प्रशासन के पास पीएम के दौरे का फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन बागेश्वर धाम मंदिर समिति के अनुसार पीएम मोदी 23 को दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर आएंगे।
यहां से 15 किमी दूर गढ़ा गांव में दोपहर 12:50 बजे हेलिपैड पर पहुंचेंगे।
यहां से 3 किमी दूर बागेश्वर बालाजी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।
मंदिर से सीधे मुख्य पंडाल के पीछे बने ग्रीनरूम में पहुंचेंगे।
मंच पर आकर कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
दोपहर 2:10 बजे गढ़ा गांव के हेलिपैड से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
* 100 कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी।
* 2500 पुलिसकर्मी और 1000 स्वयंसेवक रहेंगे तैनात ।
* 25 आईपीएस और 100 अफसरों की भी ड्यूटी लगी।
ये इंतजाम जिससे जाम न लगे
7 क्रेन और 10 मैकेनिक रास्ते में खड़े किए जाएंगे
राजनगर रोड पर 2 क्रेन खड़ी रहेंगी।
गढ़ा रोड पर 2 क्रेन, यहीं सबसे ज्यादा भीड़ रहेगी।
पार्किंग में 1 क्रेन रहेगी जो सूचना मिलते ही मौके पर जाएगी।
वीआईपी रूट पर 1 क्रेन रहेगी ताकि वीआईपी जाम का सामना न करें।
छतरपुर-खजुराहो रोड पर 1 क्रेन, ताकि मेन रोड क्लियर रखे।
इन पांचों स्पॉट पर दो-दो मैकेनिक खड़े किए जाएंगे।
ये रहेगा पार्किंग प्लान
1. बागेश्वर धाम में आने वाली सभी बसें पहाड़िया मैदान की पार्किंग में पार्क होंगी।
2. चार पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग में पार्क होंगी।
3. ऑटो और बाइक बायपास तिराहा पार्किंग में पार्क होंगी।
'ब्लू बुक' से होगी राष्ट्रपति और पीएम की सुरक्षा
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन फॉर्स का होता है। जहां भी इन वीवीआईपी का कार्यक्रम होता है, वहां एसपीजी स्थानीय प्रशासन के साथ गाइडलाइन शेयर करती है। ये गाइडलाइन गोपनीय होती है। इसे ही ब्लू बुक कहते हैं। इसी ब्लू बुक को बागेश्वर धाम के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन फॉलो कर रहा है।
इस ब्लू बुक के हिसाब से ही सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के इंतजाम, इमरजेंसी से निपटने की तैयारी, मॉनिटरिंग सबकुछ तय हो रहा है।
एंटी ड्रोन जोन घोषित, वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट
प्रशासन ने पूरे इलाके को एंटी ड्रोन जोन घोषित कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल से फोर्स आ रहा है। प्रोटोकॉल के तहत चेकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। वाहन, होटल, लॉज और धर्मशाला की चेकिंग की जा रही है। एसपी अगम जैन ने बताया कि जिस दिन हैवी पाइप मूवमेंट होगा उस दिन कुछ ट्रैफिक डायवर्ट भी करेंगे। जिस दिन प्रधानमंत्री आएंगे उस दिन खजुराहो एयरपोर्ट सहित पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा।
तीन डोम बने, एक परमानेंट बनाया
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तीन डोम बनाए जा रहे हैं। इसमें 50 हजार स्क्वायर फीट का एक परमानेंट डोम बनाया गया है। कार्यक्रम का यही मुख्य पंडाल होगा, जिसका स्टेज भी तैयार हो चका है। यहीं पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा।
मुख्य मंच के पास ही दो 30-30 हजार स्क्वायर फीट के अस्थाई जर्मन डोम बनाए जा रहे हैं, जहां संतों और मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही तीन लाख स्क्वायर फीट में टेंट लगाया जा रहा है। यहां बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति की ओर से 8 हजार स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देंगे। ये स्वयंसेवक लोगों के बैठने, आवागमन और भोजन का प्रबंधन देखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें