Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अलर्ट: क्या आपको भी है स्टंट करते वाहन चलाने की आदत ? तो बदल डालिए, नीचे देखिए नगर में ऐसे चलाई थी इन युवकों ने कार, ट्रैफिक प्रभारी यादव ने ठोका 32 हजार 500 का जुर्माना, फोटो हुए वायरल, तो इज्जत की भी निकली बारात

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। दोस्तों अगर आपको भी वाहन फिल्मी अंदाज में चलाने का शोक है तो ये शोक आपको भारी पड़ सकता है। इसके लिए आपको जुर्माना तो भरना ही होगा साथ ही इज्जत की बारात भी जुर्माना भरते समय के फोटो वायरल होने पर निकल जाएगी। इसलिए वाहन को तरीके से ही चलाया कीजिए। अब देखिए न नगर में 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के अपनी पर्सनल कार पर स्टंट करते 
हुए खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए नजर आ रहे थे। इनको देखकर नगर के लोग पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे।
आखिर इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तक जा पहुंची। बस फिर क्या था उन्होंने यातायात प्रभारी रणवीर यादव को निर्देश दिए कि इन सभी गाड़ियों को आईडेंटिफाई करके इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करें। जिसके बाद यातायात प्रभारी द्वारा इन सभी गाड़ियों को आईडेंटिफाई किया एवं सभी का ई-चालान के माध्यम से 32500 रुपए का जुर्माना किया गया। ट्रैफिक प्रभारी यादव ने कहा कि आपको बता दें की यातायात नियमों का पालन हर वाहन चालक को करना है अगर भविष्य में भी कोई भी वाहन चालक स्टंट करते, खतरनाक रूप से वाहन चलाते एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।
इन सभी पर ठोका गया जुर्माना
*अर्जुन सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सतनवाडा सकलपुर 6500
* दिव्यांश सोनी पुत्र प्रकाश सोनी निवासी शंकर कालोनी मामा टावर शिवपुरी 6500
* ईशान खान पुत्र इस्लाम खान निवासी लकी गार्डन जवाहर कालोनी शिवपुरी 6500
* आर्यन सिंह पुत्र मुनेन्द्र सोलंकी निवासी मुढेनी शिवपुरी 6500
 #सुगमयातायात #नोरीलरियललाइफ 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129