हुए खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए नजर आ रहे थे। इनको देखकर नगर के लोग पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे।आखिर इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तक जा पहुंची। बस फिर क्या था उन्होंने यातायात प्रभारी रणवीर यादव को निर्देश दिए कि इन सभी गाड़ियों को आईडेंटिफाई करके इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करें। जिसके बाद यातायात प्रभारी द्वारा इन सभी गाड़ियों को आईडेंटिफाई किया एवं सभी का ई-चालान के माध्यम से 32500 रुपए का जुर्माना किया गया। ट्रैफिक प्रभारी यादव ने कहा कि आपको बता दें की यातायात नियमों का पालन हर वाहन चालक को करना है अगर भविष्य में भी कोई भी वाहन चालक स्टंट करते, खतरनाक रूप से वाहन चलाते एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।
इन सभी पर ठोका गया जुर्माना
*अर्जुन सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सतनवाडा सकलपुर 6500* दिव्यांश सोनी पुत्र प्रकाश सोनी निवासी शंकर कालोनी मामा टावर शिवपुरी 6500
* ईशान खान पुत्र इस्लाम खान निवासी लकी गार्डन जवाहर कालोनी शिवपुरी 6500
* आर्यन सिंह पुत्र मुनेन्द्र सोलंकी निवासी मुढेनी शिवपुरी 6500

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें