Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: बीएसी-सीएसी काउंसलिंग, 37 में से 31 ने बीएसी तो 129 में से 109 को सीएसी के पदों पर मिली प्रतिनियुक्ति

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* डाइट में व्यवस्थित और नियमानुसार हुई काउंसलिंग, पहली बार पहली ही काउंसलिंग में रिकॉर्ड पद भरे
शिवपुरी। जिले के 8 जनपद शिक्षा केन्द्रों में विषयवार रिक्त बीएसी के 37 व 80 जनशिक्षा केन्द्रों में सीएसी के 129 पदों पर गुरूवार को डाइट में प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की गई। देर शाम 7 बजे तक चली इस काउंसलिंग में खासबात यह रही है कि पहले चरण में पहली बार विभाग अधिकांश पदों पर प्रतिनियुक्ति करने में कामयाब रहा। कलेक्टर प्रतिनिधि व सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में गठित काउंसलिंग समिति व जिला शिक्षा केन्द्र की टीम ने बेहद व्यवस्थित एवं नियमों का पालन करते हुए यह काउंसलिंग आयोजित की। सुबह 11 बजे से वरिष्ठता सूची के आधार पर सबसे पहले बीएसी के 37 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग शुरू की गई। पूर्ण पारदर्शिता के साथ रिक्त पदों पर अभ्यार्थियों को सहमति के आधार पर रिक्त पदों का विकल्प दिया गया और दोपहर करीब 3 बजे बीएसी के 37 पदों में से 31 पदों पर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी के अधिकांश पद चयन कर लिए गए। वहीं जो 6 पद रिक्त बचे हैं उनमें अधिकांश अंग्रेजी विषय के हैं। दोपहर बाद सहमति भरवाए जाने के उपरांत सीएसी के 129 पदों पर काउंसलिंग शुरू की गई। यहां भी अभ्यार्थियों ने देर शाम करीब 7 बजे  संपन्न हुई काउंसलिंग में 129 पदों में से 109 पर विकल्प भरकर जनशिक्षा केन्द्र का चयन कर लिया। यह पूरी प्रक्रिया समिति में शामिल डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार सहायक संचालक शालिनी दिनकर, डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ, एपीसी अकादमिक मुकेश पाठक के द्वारा संपन्न कराई गई। वहीं बड़ी संख्या में शामिल हुए अभ्यार्थियों के विकल्प भराने से लेकर उद्घोषणा व रिकॉर्ड संधारित करने का कार्य एपीसी अतरसिंह राजौरिया, उमेश करारे, हरीश शर्मा, जिला प्रोग्रामर जुगराज प्रजापति, मनोज सेन आदि द्वारा संपन्न कराया गया। 
समिति की मोहर के बाद जारी होगी सूची
सीएसी व बीएसी की प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग में सीएसी के 109 व बीएसी के 31 पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से जनशिक्षा केन्द्र व जनपद शिक्षा केन्द्रों का चयन करने वाले उच्च श्रेणी एवं माध्यमिक शिक्षकों की अधिकृत चयन सूची समिति के हस्ताक्षर के बाद जारी की जाएगी और संभवत: सोमवार तक यह सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। हालांकि काउंसलिंग के दौरान पारदर्शिता के चलते उपलब्ध पद लॉक करते ही अधिकांश अभ्यार्थियों के नाम क्लीयर हो गए कि कौन कहां सीएसी और बीएसी बना है और उनके साथियों ने काउंसलिंग स्थल पर ही उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। लंबे समय से प्रतिक्षित इस काउंसलिंग को विधिवत संपन्न कराने पर अध्यापक नेता स्नेह रघुवंशी, विपिन पचौरी, राजकुमार सरैया ने जिला शिक्षा केन्द्र व जिला प्रशासन  का धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
इनका कहना है
आज राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों व नियमों के तहत सीएसी के 129 व बीएसी के 37 पदों पर प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की गई। जिनमें से सीएसी के 109 व बीएसी के 31 पदों का चयन पात्र अभ्यार्थियों द्वारा वरिष्ठता के आधार किया गया है। जल्द ही समिति के अनुमोदन उपरांत सूची जारी की जाएगी।
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी शिवपुरी










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129