Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: एसपी अमन सिंह की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, बस चालक जुझार सिंह ने अपने स्कूल मालिक सुबोध अरोरा के घर डलवाई थी डकैती, गुना के 5 पारदी बुलवाए, तीन लोकल को भी किया शामिल फिर एक करोड़ के जेवर उड़ाए

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक करोड़ की सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश हो गया। ये डकैती 2, 3 फरवरी की रात शहर के रसूखदार व्यवसाय ईस्टर्न हाइट स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर अंजाम दी गई थी जिसे सुबोध के ही घर में बस चालक जुझार सिंह ने अंजाम दिलवाया। उक्त मामले में माल बरामद करने के साथ पुलिस को पांच आरोपी भी हाथ लगे हैं। थाना फिजीकल के अप.क्र. 29/25 धारा 307 , 331(6) BNS में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु गठित टीम ने अपराध का खुलासा किया। साथ ही डकैती में  शामिल 05 लोगों को गिरफ्तार कर उनके हिस्से मे मिला माल जप्त किया। साथ में चोरी करने से पूर्व आरोपियों द्वारा रैकी करने मे उपयोग की गई एक एक्टिवा स्कूटी कीमती 50000रूपये सहित दो मोटर सायकल कीमती 100000 रूपये व चोरी करने में उपयोग की गई एक ईको मारुति एम्बुलेंस कीमती 500000 रूपये को जप्त किया। हालांकि स्कूल संचालक सुबोध अरोरा ने कहा कि जो माल मिला है वह आर्टिफिशियल ज्वेलरी है, मुख्य जेवरात नहीं मिले हैं।
              (देखिए वीडियो)
प्रकरण में अन्य 6 आरोपी गुना के पारधी जिनमे से तीन के नाम का खुलासा हो गया है। एसपी शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के निर्देशन में सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फिजीकल क्षेत्र में दिनाकं 2-3 फरवरी 2025 की दर्मियानी रात को हुसैन टेकरी के सामने रहने वाले ईस्टर्न पब्लिक स्कूल के सचालकं सुबोध अरोरा के घर हुई चोरी के खुलाशा हेतु गठित टीम को सफलता मिली । टीम मे थाना प्रभारी फिजीकल नवीन यादव , थाना प्रभारी कोतवाली कृपालसिहं व थाना प्रभारी देहात रत्नेश सिहं व सायबर प्रभारी उनि धर्मेन्द्र जाट थे। विवेचना मे मुखविर से फरियादी सुबोध अरोरा के स्कूल मे ड्राइवरी का काम करने वाले जुझार सिहं पिता गुरमेज सिहं निवासी प्रियदर्शनी कालोनी के बारे मे मुखविरी मिली की घटना के एक दिन बाद से जुझारसिहं बिना कुछ बताये काम पर नही आ रहा है इसका सुबोध अरोरा के घर आना जाना था । जिस पर टीम जुझार सिहं की तलाश मे लग गई तथा मुखविरों को भी लगाया गया । मुखविर की सूचना पर ड्राइवर जुझार सिहं को पकडा गया जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने अन्य साथी पवन चौहान ( मोंगिया) पिता मिंजलाल मोंगिया उम्र 32 साल निवासी चिटौरा थाना सतनवाडा के साथ मिलकर सुवोध अरोरा के घर चोरी की योजना बनाई पवन ने अपने अन्य शिवपुरी के साथियों जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता चुन्नीलाल आदिवासी उम्र 20 साल निवासी शिकारीपुरा गोपालपुर तथा विनोद गुर्जर पिता औतार सिहं गुर्जर उम्र 28 साल निवासी अमरखौआ थाना सिरसौद को साथ मे लिया तथा गुना के पारधियों को चोरी के लिये बुलाया कुल छह पारधी गुना से आये थे जिनमे से तीन के नाम पता चले है एक , संतोष पारधी , लखन पारधी तथा सुरजन पारधी तथा तीन अन्य ने घटना को गुना से आये पारधियो ने अंजाम दिया तथा चोरी के लिये जुझार सिहं , पवन ,जीतू तथा विनोद गुर्जर ने गुना के दो पारधियों के साथ दिनाकं 02-02-2025 को रैकी की थी। जुझार सिहं को पता था सुवोध अरोरा दिनाकं 01-02-2025 से तीन दिनो के लिये शादी मे औरछा गये है । घटना करने हेतु आने जाने के लिये कुलदीप सिहं तोमर की मारुति ईको एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया था कुलदीप सिहं तोमर को रुपयों का लालच देकर जुझारसिहं ने एम्बुलेसं ले जाने के लिये तैयार किया था ।
जप्त मश्रूका –
 1. आरोपी जुझारसिहं पिता गुरमेज सिहं निवासी हातौद हाल प्रियदर्शनी काँलोनी से 
 *एक नीले रगं का जेवर रखने का पाउच 
 *सोने जैसी धातु के दो कान के झुमके 
 *चादीं जैसी धातु की कटोरी व चम्मच
 *सोने जैसी धातु का कडा जिसमे नग लगे हैं 
 *एक एक्टिवा गाडी न. MP33 ZE 7726
 2. आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता चुन्नीलाल मोंगिया उम्र 20सालनिवासी शिकारीपुरा गोपालपुरा से 
 * चांदी जैसी धातु की एक छोटी कटोरी 
 * चांदी जैसी धातु का ब्रेसलेट जिसमे सफेद नग लगे है 
* एक सोने जैसी धातु मे मोती लगे हार जिसमे सफेद नग लगे है
* दो सफेद नग लगे कान के टाप्स
 3. आरोपी पवन पिता मिजलाल मोगिया उम्र 32 साल निवासी चिटौरा थाना सतनबाडा से 
*एक पैडंल जिसमे चमकीले नग व मोती लगा है
 *चांदी जैसी धातु की एक कटोरी व चम्मच 
 *सोने जैसी धातु का कडा जिसमे नग लगे हैं 
 *ताला तौडने के दो लोहे के औजार 
  *एक मोटर सायकल क्रमांक MP33 MS 2369
4. आरोपी कुलदीप पिता महावीर सिहं तोमर उम्र 38 साल निवासी पी.एस.होटल के पीछे शिवपुरी से
*सोने जैसी धातु का मोती लगा हार 
*चांदी जैसी धातु में बडे सफेद चमकीले नग लगे धातु का हार 
 *ईको मारुति एम्बुलेंस क्रमाकं MP30 C 6635
5. विनोद गुर्जर पिता औतार गुर्जर उम्र 28 साल निवासी अमरखोआ थाना सिरसौद शिवपुरी 
* चांदी जैसी धातु की छोटी कटोरी 
* सोने जैसी धातु का कान का झुमका जिसमे सफेद नग लगे है 
* एक चादी जैसी धातु का ब्रेसलेट 
 * दो कान के टाप्स जिसमे सफेद मोती व सफेद नग लगे हैं 
* एक मोटर सायकल क्रमाकं MP33 MN 7873
इनकी रही सराहनीय भूमिका 
 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव थाना प्रभारी फिजीकल , निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड थाना प्रभारी कोतवाली , निरीक्षक रत्नेश यादव थाना प्रभारी देहात , उनि धर्मेन्द्र जाट सायबर सेल प्रभारी शिवपुरी , उनि सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा , उनि राजीव दुबे , उनि दीपक पलिया , उनि कुसुम गोयल, सउनि बलवीर सिंह कौरव , सउनि अजय सिंह तोमर , सउनि बृज्रपाल सिंह तोमर , प्र.आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्र.आर. राजवीर सिंह , प्र.आर. योगेश सेगर , प्र.आर. 142 नरेश यादव , प्र.आऱ. 370 गजेन्द्र परिहार ,प्र.आर.380 धर्मेन्द्र सेगर , प्र.आर. 180 हिरदेश पाराशर , प्र.आर. 228 उदय सिंह तोमर , प्र.आर. 695 निरंजन , म.आर. 1028 रानी तोमर ,आर. 755 पुष्पेन्द्र रावत , आर. 518 हरिओम यादव , आर. 68 विजय मीणा , सैनिक रिकू बाथम , आर. पदम मांझी , आर. 206 भूपेन्द्र यादव , आर. 248 भोला सिंह , आर. 285 राहुल , आर. 904 मुकेश यादव , आर. 998 प्रशांत जादौन, आर. शिवसिंह , आर. 521 सौरभ की मुख्य भूमिका रही।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129