शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर एवं बीएमआईआर हॉस्पिटल ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क हेल्थ चेक अप एवं निदान शिवर का आयोजन रविवार 9 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से 01:00 बजे तक संस्कार स्कूल, गुरुद्वारा के पास आयोजित किया जा रहा है ।
इस शिविर में गैस, आंत, श्वास दमा, हृदय, मधुमेह, हड्डी एवं जोड़, नसों में नीलापन (VEROCOUS VEIN) से संबंधित असाध्य रोगों की जांच एवं उपचार किया जावेगा।
इस शिविर में उक्त रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ मयंक माहेश्वरी, डॉ शेरू सिंह राजपूत , डॉ धीरज जैसवानी, डॉ राधे श्याम मीणा, डॉ सौरभ सिंह तोमर , डॉ रामसेवक शर्मा आदि अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे ।
इस शिविर की प्रमुखता कि शिवपुरी में पहली बार इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ राधे श्याम मीणा भी अपनी सेवाएं देने के लिए पहली बार शिवपुरी पधार रहें हैं ।
लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के अध्यक्ष लायन शैलेन्द्र गर्ग, सचिव लायन प्रशांत मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन सोनू गोयल ने सभी शहर वासियों से अनुरोध किया है कि बाहर से आ रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ लें एवं शीघ्र ही अपना अग्रिम रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर करवाने का कष्ट करें। तत्काल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रविवार 9 फरवरी को संस्कार विद्यालय पर प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें