शिवपुरी। शहर की एक कॉलोनी में 7 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिलशाद खान पुत्र बाबू खान को प्रशासन के साथ साथ मुस्लिम समाज ने भी दंड दे दिया है। शहरकाजी की ओर से जारी पत्र के अनुसार आरोपी दिलशाद के पूरे परिवार का समाज में बहिष्कार कर दिया है। लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी तो मिली जूली प्रतिक्रिया देखने को मिली। हालांकि सभी समाज के बड़े वर्ग में उक्त निर्णय को अति सुन्दर और सराहनीय बताते हुए इसे भारत का पहला फैसला बताया है। लोगों ने कहा कि मुस्लिम समाज का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद जो उसने ऐसे आरोपी को सजा दी।
ये जारी किया शहर काजी ने पत्र
कोतवाली थानांतर्गत विवेकानंद कालोनी क्षेत्र में एक मासूम छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में गुरुवार को शहर काजी वलीउद्दीन सिद्दीकी ने दिलशाद पुत्र बाबू खान निवासी फिजीकल रोड द्वारा किए गए कृत्य की पूरे मुस्लिम समाज की तरफ से घोर निंदा की है। उनका कहना है कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की पैरवी की है। उनका कहना है कि अपराध करने वाला किसी भी जाति का हो उसे किसी भी समाज को स्वीकार नहीं करना चाहिए। इस मामले की हम कड़ी आलोचना करते हैं, साथ ही हम पुलिस अधीक्षक से यह अपील करते हैं, समाज की बहन बेटियों पर बुरी निगाह डालने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कोई भी अपराधी इस तरह के अपराध करने से डरे। शहर काजी के अनुसार अपराधी सिर्फ शहरकाजी। अपराधी होता है उसका कोई धर्म नहीं होता। मुस्लिम समाज उक्त आरोपित के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करता है। शिवपुरी में कोई भी मुस्लिम परिवार इस अपराधी के परिवार को अपने यहां किसी भी प्रकार के कार्यकर्मों में नहीं बुलाएगा, न ही कोई व्यवहार रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें