इधर ग्वालियर का ऐतिहासिक किला फिर एक बालिका की मौत का गवाह बन बैठा है। इसकी तलहटी में एक छात्रा की लाश मिली है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं पुलिस उसके मोबाइल में मिले आखिरी नंबर के व्यक्ति की तलाश में जुटी है जिससे लगातार बातचीत हुई।
पूरी खबर आपको बताने से पहले हम सभी पाठकों से अपील करना चाहते हैं कि आजकल की व्यस्त लाइफ और पैसे के पीछे भागती दुनिया में हम अपनों के प्रति पूरी तरह लापरवाह हो जाते हैं। खासकर बच्चे पढ़ने जा रहे हैं, कोचिंग जा रहे हैं या चेहरे पर दुपट्टा और बैग में रखी दूसरे कपड़े से पहचान बदल एकांत में खतरे से खेलने जाते हैं हमको कोई खबर नहीं, या वे स्मैक, शराब को दोस्त बना रहे है इसकी हमको कोई खबर तक नहीं रहती जिसके नतीजे में इस तरह की दिल को दर्द देने वाली खबर सामने आती हैं, अतः समय निकालिए और बच्चों को दोस्त बनाए जिससे आपके बच्चों की जानकारी कोई और माध्यम से मिले। खैर आइए पहले जानते हैं उज्जैन की खबर।1. उज्जैन में झाड़ियों में पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, गले में रस्सी, मुंह में कपड़ा ठूंसा और पास में थे बैग-आईकार्ड
उज्जैन के केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी बंधी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला। पास ही पानी की बोतल और स्कूल बैग था। आईडी से उसकी पहचान की गई। इस मामले में हत्या की आशंका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पंड्या खेड़ी में नाले के पास झाड़ियों में एक शव होने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि मृतक राज एन्क्लेव में रहने वाला छात्र नैतिक पाल (उम्र 18 वर्ष) है। वह पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। जिसके पिता का नाम प्रकाश पाल और मां का नाम दिव्या पाल है। पिता आरटीओ एजेंट और मां मॉल में काम करती है। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है। नैतिक परिवार में इकलौता बेटा था। वह सुबह अपने दोस्त को स्कूल छोड़ने गया फिर नहीं लौटा। दो दिन से स्कूल नहीं गया था।
2. ग्वालियर में 9वीं क्लास की एक छात्रा पुष्पा किले से कूदी, मौत
ग्वालियर में 9वीं क्लास की एक छात्रा ने किले से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर स्थित किले की तलहटी में गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 2 घंटे से ज्यादा समय तक सर्चिग कर शव बरामद किया। छात्रा के किले से कूदने की सूचना वहां घूम रहे लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। स्टूडेंट की पहचान ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी पुष्पा यादव (16) के रूप में हुई है। किले की तलहटी में गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पिता रिंकू यादव ने बताया कि बेटी पुष्पा आनंद नगर में ही ग्रीन गार्डन स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती थी। बेटा शहर से बाहर पढ़ता है। उन्होंने बताया कि पुष्पा शाम करीब 4:00 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए स्कूटी लेकर निकली थी। इसके बाद करीब 4:30 बजे राज यादव का फोन आया। उसने बताया कि आपकी लड़की किले से सुसाइड करने वाली है, उसे बचा लो। मुझे पूरा यकीन है कि युवक राज यादव ने ही बेटी की हत्या की है। पड़ाव थाने के एसआई रोहित चौधरी ने कहा, सुसाइड करने से पहले पुष्पा के मोबाइल पर कुछ कॉल आए थे। उन नंबरों की पड़ताल की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें